20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिज्म विभाग का नया प्रयोग, अब पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से घुमाएगी सरकार, यह है योजना

मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में पर्यटकों ( tourists ) को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ( tourist department ) नया प्रयोग करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 07, 2019

mpt

mp tourism helicopter

भोपाल। मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में पर्यटकों ( tourists ) को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ( tourist department ) नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत सड़क मार्ग के साथ ही हेलीकॉप्टर ( helicopter ) की भी सैर कराई जाएगी। इसके लिए कंपनियों के ऑफर मंगाए गए हैं। पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने मीडिया को यह जानकारी दी।

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने स्वीकार किया कि देश का हृदय प्रदेश होने के कारण मध्यप्रदेश में अपेक्षाकृत कम पर्यटक आते हैं। प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों के बारे में तो सिर्फ स्थानीय लोगों को पता है, जहां प्रदेश और देश के नक्शे में वे स्थान नहीं है। अब आसपास के पर्यटन स्थलों का कलस्टर बनाकर पर्यटकों को हवाई मार्ग से सैर कराने की व्यवस्था की जाएगी। एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सड़क मार्गों पर सुविधा केंद्रों की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलेगी।

23 से साइकिल सफारी
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक्सप्लोर सतपुड़ा के तहत एक्सप्लोर सतपुड़ा के तहत साइकिल सफाई का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 23 अगस्त से होगी। 300 किलोमीटर का मार्ग तीन दिन में पूरा होगा। साइक्लिंग में शामिल 70 प्रतिभागी भोपाल से तवा, मढ़ई होते हुए पचमढ़ी पहुंचेंगे। प्रतिभागियों में मध्यप्रदेश समेत देश-विदेश के लोग शामिल होंगे। यात्रा मार्ग ऐसा तैयार किया गया है, जिससे वे प्रदेश की खूबसूरत वादियों समेत पर्यटन स्थल की खूबसूरत वादियों को निहार सकें। मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश की ब्रांडिंग चाहते हैं।

यह भी खूबः सरकारी होटल में 100 रुपए की एक रोटी, 350 रुपए की दाल फ्राई

सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग की नई योजना में पर्यटकों को ऐसे टूरिस्ट डेस्टीनेशन देखने को मिल जाएंगे, जो पर्यटन के मानचित्र में नहीं है और लोकल स्तर के लोग ही वहां पहुंच पाते हैं। इनमें ऐसे कई स्थानों पर सड़क नहीं है, कहीं ट्रेकिंग करके जाना पड़ता है। तो ऐसी स्थिति में ऐसी जगहों को खोजा जा रहा है जहां हेलीकाप्टर के जरिए पर्यटकों को पहुंचाया जाए और दुर्लभ नजारे दिखाए जा सकें।