30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव से परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने की सौजन्य मुलाकात

परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने सीएम मोहन यादव को परिवहन विभाग की आगामी कार्ययोजनाओं से कराया अवगत।

less than 1 minute read
Google source verification
dp_gupta_transport_commissioner_mp.jpg

हाल ही में परिवहन आयुक्त बने डीपी गुप्ता ने आज गुरुवार को विभाग की आगामी कार्ययोजनाओं से सीएम मोहन यादव को अवगत कराया है। सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे परिवहन आयुक्त ने पहले तो गुलदस्ता भेंट किया और फिर सीएम को परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाए जाने के लिए अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकी के बारे में भी बताया। आयुक्त डीपी गुप्ता ने सीएम को बताया कि आरटीओ विभाग की कार्यप्रणाली को जनता के लिए और भी आसान बनाने के लिए जरुरी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

पदभार ग्रहण करते ही लिया बड़ा फैसला
बता दें कि इससे पहले नए परिवहन आयुक्त बनने के बाद पदभार ग्रहण करने के साथ ही परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने रिटायर कर्मचारियों और अनुकंपा संबंधी प्रकरणों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए थे। काफी लंबे समय से लंबित पड़े इन मामलों पर नए परिवहन आयुक्त का संज्ञान लेने से रिटायर कर्मचारी संगठन व अनुकंपा नियुक्ति की आस लगाए बैठे लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आयुक्त डीपी गुप्ता का आभार जताया है।

देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ