भोपालPublished: May 18, 2023 11:49:37 am
Subodh Tripathi
ब्राह्मण समाज 4 जून को आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयार है.
भोपाल. राजधानी भोपाल में 4 जून को ब्राह्मण समाज का महाकुंभ होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है, इस महाकुंभ में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाजजन शामिल होंगे, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इस महाकुंभ में ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चिंतन किया जाएगा। जिसमें सबसे प्रमुख परशुराम जयंती पर शासकीय अवकाश और एट्रोसिटी एक्ट में बगैर जांच के एफआइआर दर्ज नहीं करने की मांग रहेगी। विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल में ब्राह्मण समाज के इस महाकुंभ में करीब 5 लाख से अधिक ब्राह्मण एकजुट होंगे।