13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल भोपाल आएंगे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, ये है वजह

MP News: 10 मई को महाराष्ट्र के साथ एक अहम एमओयू होना है, जिसमें मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव व महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस मौजूद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News

MP News: विश्व की पहली बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना को जमीन पर उतारने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी के तहत महाराष्ट्र के साथ एक अहम एमओयू होना है। कल यानी 10 मई को भोपाल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दौरा प्रस्तावित है। सीएम फडणवीस मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच होने वाले अहम एमओयू में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव भी मौजूद होंगे।

यह कार्यक्रम भोपाल में होगा। ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना में कुल 31.13 टीएमसी पानी का उपयोग होगा। इसमें से 11.76 टीएमसी मध्यप्रदेश को और 19.36 टीएमसी पानी महाराष्ट्र को मिलेगा। परियोजना में प्रस्तावित बांध एवं नहरों से मध्यप्रदेश की 3 हजार 362 हेक्टेयर जमीन का उपयोग होगा। इसमें कोई भी गांव प्रभावित नहीं होंगे।

ये भी पढ़े - सावधान! शहर में घूम रहा है कुख्यात अपराधी, अस्पताल से हुआ है फरार

एक नजर परियोजना

यह मप्र व महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है। इसमें मप्र के 1,23,082 हेक्टेयर क्षेत्र में व महाराष्ट्र के 2,34,706 सेक्टर में सिंचाई की जानी है। इसमें प्रदेश के बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों की बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार एवं खालवा तहसीलें के लोगों को लाभ मिलेगा। पारंपरिक भंडारण के लिए 66 टीएमसी क्षमता का जल भराव बांध प्रस्तावित किया था, जिससे 17 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हो रही थी इसमें वन भूमि एवं बाघ अभयारण्य की भूमि भी शामिल थी। अब इस अवरोध को दूर कर जल भंडारण किया जा रहा है।

परियोजना में यह होगा

कुल 31.13 टीएमसी पानी मिलेगा। मप्र को 11.76 टीएमसी को और महाराष्ट्र को 19.36 टीएमसी पानी मिलेगा।

इकाइयों के निर्माण में मप्र की 3362 हेक्टेयर और महाराष्ट्र की 4756 हेक्टेयर जमीन उपयोग होगी।

पूर्व में निर्माण पर 19 हजार 244 करोड़ खर्च प्रस्तावित था, तब 73 गांव प्रभावित थे।