31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! 11 दिसंबर को बंद रहेंगे भोपाल के प्रमुख रास्ते

एमपी की राजधानी भोपाल में इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में कई देश—प्रदेशों से भी शामिल होने लोग आ रहे हैं। 11 दिसंबर सोमवार के दिन मुख्य दुआ होने के कारण ट्रैफिक अधिक होगा। इस कारण यातायात विभाग ने वाहन चालकों की सुविधा को लेकर कुछ मार्गों में परिवर्तन किया है। वाहन चालकों को बदले हुए रूटों से आवागमन करना होगा।

2 min read
Google source verification
bhopal_road.png

बदले हुए रूटों से आवागमन करना होगा

एमपी की राजधानी भोपाल में इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में कई देश—प्रदेशों से भी शामिल होने लोग आ रहे हैं। 11 दिसंबर सोमवार के दिन मुख्य दुआ होने के कारण ट्रैफिक अधिक होगा। इस कारण यातायात विभाग ने वाहन चालकों की सुविधा को लेकर कुछ मार्गों में परिवर्तन किया है। वाहन चालकों को बदले हुए रूटों से आवागमन करना होगा।

इन रास्तों पर होगा दवाब
यातायात विभाग के अनुसार पुराना शहर भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा।

ट्रैफिक व्यवस्था
इज्तिमा को लेकर 11 दिसंबर को शहर का ट्रैफिक प्लान बदला गया है। यातायात विभाग ने शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए प्लान जारी किया है। 10 दिसंबर की रात से भारी वाहनों के लिए डायवर्सन किया गया है।

भोपाल शहर में आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन
● इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नहीं पा सकेंगे। इन्हें भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जाएगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इछावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।

● गुना, व्यावरा की ओर से वाहन भोपाल मेें प्रवेश नहीं पा सकेंगे।

● सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ से आईएसबीटी की जा सकेगें।

● आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

● इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी।

● भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें।

● भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से 80 फीट रोड होकर प्लेटफार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें।

यह भी पढ़ें: शिखर पहाड़िया के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंची जान्हवी कपूर

Story Loader