18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राशियों के लिए शुभ है इस बार की मकर संक्रांति, देखें किस समय करें पूजा

संक्रांति सूर्योदय के दौरान ही अर्की होगी, इसलिए संक्रांति का पुण्यकाल दिनभर रहेगा। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पूरा दिन स्नान, दान के लिए शुभ रहेगा। 

2 min read
Google source verification

image

shahid samar

Jan 11, 2017

Bhopal

Bhopal

भोपाल .
मकर संक्रांति इस बार शुभफलकारी होगी। संक्रांति सूर्योदय के दौरान ही अर्की होगी, इसलिए संक्रांति का पुण्यकाल दिनभर रहेगा। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पूरा दिन स्नान, दान के लिए शुभ रहेगा। इस दिन तीर्थों में स्नान और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।


सुख-समृद्धि दायक

मकर संक्रांति इस बार सुख-समृद्धि दायक होगी। गरीब वर्ग, किसान और व्यापारियों के लिए यह संक्रांति अति शुभफलदायी होगी। मकर संक्रांति इस बार गज पर सवार होकर आ रही है, गज सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का भी वाहन है। मकर संक्रांति का वाहन भी इस बार गज होने से धन धान्य और सुख-समृद्धि प्रदान करेगी। पं. प्रहलाद पंड्या के मुताबिक, सूर्य मकर राशि में प्रवेश के दौरान अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में विराजमान रहेगा। ग्रह और स्वरूप के लिहाज से संक्रांति शुभ फल प्रदान करेगी। फसलों की अच्छी पैदावार होगी और विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे।



MUST READ: साउथ के सुपर हीरो की तरह काम करता है ये IPS, ट्रांसफर से चर्चा में


दिनभर रहेगा पुण्यकाल
ज्योतिषाचार्य पं. धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार सूर्य का मकर राशि में प्रवेश सुबह 7:37 बजे होगा। इस लिहाज से पूरा दिन ही दान पुण्य के लिए विशेष फलदायी रहेगा। मकर संक्रांति के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं, इस दिन सूर्य की आराधना के साथ तीर्थ स्थलों पर स्नान-दान का भी विशेष महत्व है। मां चामुंडा दरबार के पं. रामजीवन दुबे और ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व प्रीति योग में रहेगा। वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मीन राशियों के लिए मकर संक्रांति शुभ फलदायी रहेगी। शेष राशियों के लिए संक्रांति मध्यम फलदायी रहेगी।


ALSO READ: MP के सबसे रईस मंत्री हैं संजय पाठक, 500 करोड़ के हवाला कांड में उछला नाम


एेसा होगा संक्रांति का स्वरूप
वाहन- गज
उपवाहन- गर्दभ
दृष्टि- ईशान की ओर
वर्ण- पशु वर्ण
रक्त वस्त्र
दूध का भक्षण
गोरोचन का लेपन
प्रौढ़ अवस्था

ये भी पढ़ें

image