मकर संक्रांति इस बार सुख-समृद्धि दायक होगी। गरीब वर्ग, किसान और व्यापारियों के लिए यह संक्रांति अति शुभफलदायी होगी। मकर संक्रांति इस बार गज पर सवार होकर आ रही है, गज सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का भी वाहन है। मकर संक्रांति का वाहन भी इस बार गज होने से धन धान्य और सुख-समृद्धि प्रदान करेगी। पं. प्रहलाद पंड्या के मुताबिक, सूर्य मकर राशि में प्रवेश के दौरान अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में विराजमान रहेगा। ग्रह और स्वरूप के लिहाज से संक्रांति शुभ फल प्रदान करेगी। फसलों की अच्छी पैदावार होगी और विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे।