18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मुंबई से आए मेकअप आर्टिस्ट की मौत, साइलेंट अटैक की आशंका

MP News : मुंबई से फिल्म शूटिंग करने आई टीम के मेकअप आर्टिस्ट की अटैक से मौत हो गई है। टीम मध्यप्रदेश के एक होटल में रुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Heart Attack

Heart Attack

MP News : मुंबई से फिल्म शूटिंग करने आई टीम के मेकअप आर्टिस्ट की अटैक से मौत हो गई है। टीम मध्यप्रदेश के एक होटल में रुकी थी। टीम के मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख(Make-up artist Saleem Sheikh) की गुरुवार को देर रात सीने में दर्द होने से अचानक मौत हो गई। अनुमान है कि साइलेंट अटैक(Heart Attack) से ही मौत हुई है।

ये भी पढें - भोपाल में बढ़े High BP के मरीज, किडनी और हृदय के लिए है खतरनाक, जानें वजह

एएसआइ धमेंद्र बघेल ने बताया कि शहर में फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से कलाकारों की टीम आई है। टीम में मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख आए थे। गुरुवार रात करीब ढाई बजे सलीम जब बाथरूम के लिए गए तो अचानक बेसुध होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने न्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Heart Attack का बढ़ा खतरा

आजकल हार्ट अटैक आना आम बात हो गई। प्रदेश ही नहीं, देशभर में इसके आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। लोग फिट रहने और सामान्य दिनचर्या होने के बाद भी इसके शिकार हुए हैं। कई तो ऐसे मामले सामने आए हैं, जो नाचते, गाते और बाजार में सामान खरीदने के दौरान दिल की धड़कन रुकने से मौत का शिकार हुए हैं।

हार्ट अटैक के शुरुआती 10 लक्षण

– सीने और स्तन में दर्द होना
– थोड़ा टहलने पर भी पैरों में दर्द होना
– लगातार खर्राटे लेना और सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना
– शरीर के ऊपरी भाग में यानी गर्दन, पीठ, जबड़े, भुजाएं और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना
– चक्कर आना
– अचानक पसीना आना
– बेचैनी महसूस करना
– सिर घूमना
– जी मचलाना या उलटी होना
– पेट खराब होना