
Heart Attack
MP News : मुंबई से फिल्म शूटिंग करने आई टीम के मेकअप आर्टिस्ट की अटैक से मौत हो गई है। टीम मध्यप्रदेश के एक होटल में रुकी थी। टीम के मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख(Make-up artist Saleem Sheikh) की गुरुवार को देर रात सीने में दर्द होने से अचानक मौत हो गई। अनुमान है कि साइलेंट अटैक(Heart Attack) से ही मौत हुई है।
एएसआइ धमेंद्र बघेल ने बताया कि शहर में फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से कलाकारों की टीम आई है। टीम में मेकअप आर्टिस्ट सलीम शेख आए थे। गुरुवार रात करीब ढाई बजे सलीम जब बाथरूम के लिए गए तो अचानक बेसुध होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने न्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
आजकल हार्ट अटैक आना आम बात हो गई। प्रदेश ही नहीं, देशभर में इसके आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। लोग फिट रहने और सामान्य दिनचर्या होने के बाद भी इसके शिकार हुए हैं। कई तो ऐसे मामले सामने आए हैं, जो नाचते, गाते और बाजार में सामान खरीदने के दौरान दिल की धड़कन रुकने से मौत का शिकार हुए हैं।
– सीने और स्तन में दर्द होना
– थोड़ा टहलने पर भी पैरों में दर्द होना
– लगातार खर्राटे लेना और सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खींच पाना
– शरीर के ऊपरी भाग में यानी गर्दन, पीठ, जबड़े, भुजाएं और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना
– चक्कर आना
– अचानक पसीना आना
– बेचैनी महसूस करना
– सिर घूमना
– जी मचलाना या उलटी होना
– पेट खराब होना
Published on:
28 Mar 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
