
,,
Vande Bharat Train रेल बन गई..रेल बन गई..ये लाइन आपने अक्सर कहते और सुनते हुए लोगों को देखा होगा। अमूमन जब कोई व्यक्ति ज्यादा परेशान होता है तो वो यही कहता है कि रेल बन गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाकई में रेल बनना क्या होता है ? तो चलिए आपको हाल में ही एक शख्स के साथ हुए उस वाक्ये के बारे में बताते हैं जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि वाकई में रेल बन गई....
व्यापारी की बन गई रेल..
सिंगरौली के बैढन के रहने वाले अब्दुल कादिर का हैदराबाद के बेगम बाज़ार में ज़ाफ़रान हाउस के नाम से ड्रॉई फ्रूट की दुकान है। उनकी सिंगरौली में भी एक ड्राई फ्रूट की दुकान है। 14 जुलाई को वो पत्नी और 8 साल के बेटे के साथ दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से सिंगरौली के लिए रवाना हुए। उन्होंने सेकंड ऐसी का टिकिट लिया था। 15 जुलाई की शाम 5.20 पर उनकी ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची, वही 8.55 पर ट्रेन सिंगरौली जाती। भोपाल पहुंचने के बाद कादिर प्लेटफार्म पर परिवार सहित उतरे और खाना खाने के लिए जाने लगे। लेकिन इसी दौरान पेशाब आने पर वो प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करने चढ़ गए। बस ट्रेन में चढ़ने के बाद उनकी रेल बन गई।
6 हजार रुपए में पड़ा वंदे भारत में पेशाब करना
व्यापारी कादिर जैसे ही वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करने के लिए चढ़े और टॉयलेट में गए उतनी ही देर में ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक बंद हो गए और ट्रेन चल पड़ी। व्यापारी ने टीटी और पुलिस के खूब हाथ-पांव जोड़े लेकिन ट्रेन नहीं रोकी गई और ट्रेन सीधे उज्जैन पहुंच गई। बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन में सवार होने के कारण ट्रेन में ही उनका भोपाल से उज्जैन के बीच का 1020 रूपए का टिकट बनाया गया। फिर उज्जैन से भोपाल आने के लिए कादिर ने 750 रुपए का बस का टिकट खरीदा। इधर भोपाल पहुंचने पर ट्रेन छूटने के कारण 4000 रुपए का नुकसान हुआ। इस तरह से पेशाब करने के लिए उन्हें 6000 रूपए चुकाने पड़े।
व्यापारी ने जताया विरोध
व्यापारी कादिर ने अपने साथ हुई इस पूरी घटना को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर अपना विरोध भी जताया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में इमरजेंसी होने पर ट्रेन रोके जाने का कोई सिस्टम नहीं है। वो जुर्माना भरने के लिए तैयार थे लेकिन फिर भी ट्रेन नहीं रोकी गई।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
19 Jul 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
