18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनिट से क्वॉरंटीन सेंटर हटाने की मांग को लेकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी

सत्याग्रह के माध्यम से जिम्मेदारों को GET WELL SOON का संदेश भी दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jun 09, 2020

मैनिट से क्वॉरंटीन सेंटर हटाने की मांग को लेकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी

मैनिट से क्वॉरंटीन सेंटर हटाने की मांग को लेकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी

भोपाल। मैनिट से क्वॉरंटीन सेंटर हटाने की मांग के समर्थन में स्टूडेंट्स श्रमदान कर रहे हैं यह एक सकारात्मक सत्याग्रह है। श्रमदान अपने आप मे कल्याणकारी कार्य है जिसमे व्यक्तिगत हित के बदले परहित होता है। स्टूडेंट्स सेंटर हटाने के लिए जागो भारत अभियान औऱ पर्यावरण बचाओ आंदोलन मैनिट के रहवासी और मैनिट के छात्रों के हित में सत्याग्रह को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मैनिट को क्लीन, ग्रीन और इकोफ्रेंडली बनाने के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं, पहले से ही लगे हुए पौधों की देखभाल जैसे पानी देना, पौधे के आस पास गुड़ाई करना, पॉलिथीन एकत्र करना आदि तरीके से श्रमदान करके सत्याग्रह किया जा रहा है, यह बहुत अनोखा और सकारात्मक सत्याग्रह है। यह सत्याग्रह के माध्यम से जिम्मेदारों को GET WELL SOON का संदेश भी दे रहे हैं।


इस सत्याग्रह के माध्यम स्टूडेंट्स सरकार और प्रशासन से मांग की जा रही है कि राष्ट्रीय संस्थाओं की गरिमा के अनुसार काम लेना चाहिए जिसके लिए उनकी स्थापना की गई है।यदि शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा दूसरे कार्यों में लगाएंगे तो देश आत्मनिर्भर बनने की बजाय गुलाम बनेगा क्योंकि उत्तम शिक्षा से ही कोई भी राष्ट्र स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर और मजबूत बनता है अर्थात शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है।