भोपाल . शैक्षणिक शुल्क बढ़ाने के विरोध में मैनिट के विद्यार्थियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने कलेक्टर निशांत वरवड़े के साथ उच्चशिक्षा, जनशिकायत निवारण मंत्री जयभान सिंह पवैया को शैक्षणिक शुल्क में 100 प्रतिशत छूट को निरंतर करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र राजकुमार मालवीय ने बताया कि सभी एससी व एसटी एवं नि:शक्त विद्यार्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने फीस में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। अब ट्यूशन फीस बढ़ाना सही नहीं है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में फस्र्ट इयर की ट्यूशन फीस जमा नहीं कराई गई। अब सेकेंड इयर में हमसे फीस मांगी जा रही है। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं स्वयं के आदेश का उल्लंघन है।