
भोपाल. मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान-मेनिट भोपाल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के इलेक्ट्रिक ड्राइव्स और पावर सिस्टम के एमटेक प्रोग्राम को एनबीए एक्रीडिटेशन मिल गया है। मेनिट प्रशासन के अनुसार यह एक्रीडिटेशन पाने वाला यह मप्र का पहला संंस्थान बन गया है। इससे इन कोर्स के छात्रों को विदेशों में अच्छे अवसर मिल सकेंगे। संस्थान की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया था ताकि इन विषयों में डिग्री प्राप्त छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक विदेशों में प्राथमिकता मिल सके । नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन नई दिल्ली की एक्सपर्ट कमेटी ने 25 से 27 फरवरी 2022 को निरीक्षण किया था। एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों ने विभाग के सभी प्रोफेसरों और छात्रों द्वारा पिछले 3 साल में किए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध कार्यों, रिसर्च पेपर, पेटेंट, रिसर्च प्रोजेक्ट, टीचर-स्टूडेंट अनुपात, इंडस्ट्रियल रिसर्च सहित अन्य मानकों की जांच कर भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्ट्रिकल विभाग को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाए जाने पर दोनों एमटेक प्रोग्राम को 3 वर्ष के लिए एनबीए एक्रीडिटेशन मिल गया है। यह 30 जून 2025 तक वैध रहेगा। उसके बाद एक्सपर्ट कमेटी दोबारा निरीक्षण करेगी। इलेक्ट्रिकल विभाग के एनबीए कोऑर्डिनेटर डॉ उज्जवल कला कल्ला ने बताया विभागाध्यक्ष डॉ एस पी पाटीदार द्वारा सभी फैकल्टी मेंबर्स को बधाई व शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिकल विभाग कई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करेगा इस दिशा में विभाग में प्लानिंग के साथ काम किए जा रहे हैं। विभाग में कई रिसर्च हुए हैं जिन्हें पेटेंट हासिल हो चुका है। कई रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। आगे इस दिशा में और प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
14 Apr 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
