20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में बोले मनोज तिवारी, आम आदमी पार्टी को मिला कुकर्मों का फल

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह सस्पेंशन ऑर्डर आप के कुकर्मों का फल है

2 min read
Google source verification
mp bjp

भोपाल। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के सस्पेंड होने पर रविवार को मध्य प्रदेश आए दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह सस्पेंशन ऑर्डर आप के कुकर्मों का फल है। आने वाले चुनाव में दिल्ली से आम आदमी पार्टी को 20 में से एक सीट भी मिलना मुश्किल हो जाएगा। तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर आप पार्टी सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देर हो सकती है पर मिलता जरूर है। दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मनीष सिसोदिया के लोग रैन बसेरा के बेड तक बेच रहे हैं। नए स्कूल तो नहीं बनाए पुराने भी तीन बंद हो गए। हॉस्पिटल में बेड तो नहीं बढ़े पर एक अस्पताल जरूर बंद हो गया।

पत्रकारों से की बातचीत, गाने भी सुनाए

मनोज तिवारी ने भोपाल स्थित मंडीदीप में वसंत पंचमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अपने गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने राजनीति और फिल्मों पर अपनी बात रखी। तिवारी ने इस अवसर पर आप पार्टी पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनेता में भी अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। वह भी एक कुशल राजनेता होता है।

पद्मावत विवाद पर कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही सर्वोपरि
वहीं पद्मावत पर चल रहे विवाद पर मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बेवजह विवाद बना दिया जाता है। साथ ही जनता को भी इमोशनली इसमें इन्वॉल्व कर लिया जाता है। उन्होंने कहा जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके प्रतिनिधियों को फिल्म दिखा देनी चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा कहना है कि एक बार फिल्म देख तो लीजिए। वहीं, फिल्मकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी की भी भावनाएं आहत न हों। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए।