
त्योहार पर ट्रैफिक डायवर्जन
भोपाल. दिवाली पर शहर के कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए हैं. भीड़ भाड़ नियंत्रित करने के मद्देनजर पुलिस ने शहर के 5 बड़े बाजारों का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया है।
पुराने शहर के भीतरी बाजारों में ज्यादा भीड़ बढऩे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक- बाजारों में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा भीड़ है। पुराने शहर के भीतरी बाजारों में ज्यादा भीड़ बढऩे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। धनतेरस पर चौक सराफा और लखेरापुरा की ओर गाडिय़ां नहीं जाने दी जा रही हैं। रविवार और सोमवार को भी टू.व्हीलर की एंट्री रोकी जा सकती है। इसलिए लोग सुरक्षित स्थान पर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं।
इसी तरह नए शहर के 10 नंबर मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्थाएं ज्यादा न बिगड़ें इसलिए यहां 24 अक्टूबर तक वन वे रूट प्लान लागू है। प्लान का पालन नहीं करने वालों के वाहनों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई भी करेगी।
यहां भी ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
10 नंबर मार्केट
24 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक मार्केट की ओर जाने वाला रास्ता वन.वे रहेगा। इस दौरान वाहन वंदे मातरम् चौराहा से 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार साढ़े 10 नंबर स्टॉप से वाहन 10 नंबर मार्केट तिराहा होते हुए नेशनल अस्पताल की ओर जा सकेंगे।
न्यू मार्केट
टीटी नगर थाना चौराहे के पास मल्टीलेवल पार्किंग में पर्याप्त पार्किंग स्थान है। यहां पार्किंग होगी।
एमपी नगर मार्केट
एमपी नगर मार्केट में आने वाले सभी वाहनों को जोन.2 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क करना होगा।
Published on:
24 Oct 2022 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
