
कई ट्रेनें निरस्त, इस तरह वापस होगा किराया, जानिए प्रोसेस
भोपाल. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने के साथ साथ कोहरे के कारण कई महत्वपूर्ण ट्नों को रद्द किया गया है।दरअसल, बिलासपुर मंडल के निगौरा-जैतहरी-छुलहा रेल खंड पर दोहरी लाइन जोड़ने के काम किया जा रहा है, साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल और उज्जैन रेल खंड के बीच में निमार्ण कार्य के चलते भी भोपाल से डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
बता दें कि, राजधानी भोपाल से छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस आगामी 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रद्द की गई है। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जनवरी से 30 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 जनवरी से 30 जनवरी तक अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी। इसके अलावा, गाड़ी नंबर 20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने शुरुआती रेलवे स्टेशन रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वही, भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी यानी आज के अलावा 26 जनवरी को भी रद्द रहेगी। साथ ही, गाड़ी नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी और 27 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी। वहीं, भोपाल से होकर गुजरने वाली गाड़ी नंबर 22909 वलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा, गाड़ी नंबर 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को निरस्त रहेगी।
टिकट बुक कर लिया है तो होंगे पैसे वापस
ऐसे में जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकिट बुक कर लिया है, इस सभी ट्रेनों का किराया वापस कर दिया जाएगा। उनके खाते में ऱुपए वापस ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, जिन यात्रियों ने ऑफलाइन टिकिट बुक किये हैं वो रेलवे विंडों पर जाकर अपनी टिकट बुकिंग राशि वापस ले सकते हैं। इसके अलावा, यात्री ट्रेन से संबंधित कोई भी जानकारी रेलवे की पूछताछ सेवा NTES/139 से प्राप्त कर सकते हैं।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video
Published on:
19 Jan 2022 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
