29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में मां शारदा के दर्शन करने जाना हुआ आसान, मैहर में हॉल्ट लेकर चलेंगी कई ट्रेनें

रेलवे ने नवरात्र के चलते लिया निर्णय, मैहर में हॉल्ट लेकर चलेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें

less than 1 minute read
Google source verification
shardamata22m.png

रेलवे ने नवरात्र के चलते लिया निर्णय

भोपाल. नवरात्र प्रारंभ हो गए हैं और इसी के साथ देश-प्रदेश में माता के दर्शन और पूजन का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। नवरात्र पर प्रदेश के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। एमपी के सभी प्रमुख देवी मंदिर सलकनपुर देवी धाम, मैहर के शारदा देवी धाम में सुबह से ही हजारों भक्तों की कतार लग गई। मैहर के शारदा देवी धाम में भक्तों की सर्वाधिक भीड़ लगी है। यहां आनेवाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भी उचित निर्णय लेते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनें मैहर में रोकने की बात कही है।

रेल प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर जानेवाले यात्रियों के लिए यह निर्णय लिया है। इस मौके पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर हॉल्ट प्रदान किया है। डीआरएम ने बताया कि भोपाल व मंडल के अन्य स्टेशनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मैहर जाएंगे, इसके चलते इन ट्रेनों को हॉल्ट दिया है। बताया जा रहा है कि लंबी दूरी की 7 जोड़ी ट्रेने मैहर में 22 मार्च से 5 अप्रेल तक रूकेंगी। इतना ही नहीं, इन ट्रेनों को मैहर में पूरे पांच मिनट का हॉल्ट दिया गया है।

इससे पहले चैत्र नवरात्र मेले को देखते हुए छत्तीसगढ़ राजनादगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए भी रेलवे ने ये सुविधा दी है। रेलवे ने पुरी.जोधपुर.पुरी एक्सप्रेस को डोंगरगड़ स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट दिया है। यह हॉल्ट 22 से 30 मार्च तक दिया जाएगा।

मैहर में यह ट्रेनें रुकेंगी
11055, 56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस. गोरखपुर एक्सप्रेस
11059, 60 लोकमान्य तिलक टर्मिनस. छपरा एक्सप्रेस
12669, 70 पुरातची थैलीवर डा. एमजी रामचन्द्रन चेन्नई सेण्ट्रल एक्सप्रेस
19051,52 बलसाड.मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
15945,46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस.डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस
19045,46 सूरत.छपरा एक्सप्रेस
12293,94 लोकमान्य तिलक टर्मिनस.प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस

Story Loader