9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें सितंबर में रहेंगी बंद, जानें वजह और पूरी लिस्ट

Trains Cancelled: प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के रूट बदले..।

2 min read
Google source verification
trains cancelled

Trains Cancelled : सितंबर के महीने में रेलवे के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी सितंबर के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें क्योंकि इंडियन रेलवे ने उत्तर रेलवे के अंतर्गत हरियाणा के पलवल स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करने और कई ट्रेनों के रूट बदलने का फैसला लिया है। इस वजह से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी..

  1. रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस (12155): 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  2. निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस (12156): 6 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  3. रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (20171): 17 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  4. निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20172): 17 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  5. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (11057): 3 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  6. अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (11058): 6 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  7. भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12405): 8, 10, 15, और 17 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  8. निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस (12406): 6, 8, 13, और 15 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  9. डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस (12919): 4 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  10. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस (12920): 6 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  11. सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस (14623): 5 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  12. फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस (14624): 4 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी ।
  13. इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325): 6, 10, और 13 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  14. अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (19326): 8, 12, और 15 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  15. नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (22125): 7 और 14 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।
  16. अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (22126): 9 और 16 सितंबर 2024 को कैंसिल रहेगी ।

यह भी पढ़ें- अभी अभी: एमपी में भगवा गमछा डालकर आए और सब इंस्पेक्टर को उठा ले गए, देखें वीडियो

इन ट्रेनों का रूट बदला..

  1. 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 29 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक, गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट मार्ग से चलेगी ।
  2. 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल: 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक, मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर मार्ग से चलेगी ।
  3. 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल: 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक, अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा मार्ग से चलेगी ।
  4. 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस: 15 सितंबर 2024 को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद मार्ग से चलेगी ।
  5. 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस: 6 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक, गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट मार्ग से चलेगी ।

निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत के समय में बदलाव

ट्रेन नंबर 20172, निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक 14:40 बजे की बजाय 15:40 बजे और 6 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक 16:40 बजे रवाना होगी।


यह भी पढ़ें- दूसरे की पत्नी के साथ मौज कर रहा था SDM का बाबू, आ गया पति, देखें वीडियो