
हाट-बाजार नहीं हुई शिफ्ट, लोग परेशान
मुख्य सडक़ किनारे लगने वाली हाट-बाजार के कारण यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों और स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संकरी सडक़ होने और दोनों ओर दुकानें लगने के कारण यहां चलने के लिए जगह ही नहीं बचती। रही सही कसर ठेला दुकानदार सडक़ पर ठेला खड़े कर पूरा कर देते हैं। लोगों को होने वाले इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेत बाजार के पास खाली पड़ी जमीन पर नई हाट-बाजार बनाकर बाजार में सब्जी-भाजी और मीट मछली की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को देना है।
बीते दो साल से किया जा रहा है निर्माण कार्य
बता दें कि नई हाट-बाजार का बीते दो साल से निर्माण कार्य किया जा रहा। इसे एक साल में पूरा करके देना था, लेकिन अब तक में आधा काम ही हो पाया है। आधे चबूतरे पर शेड लगा दिया गया है, आधा ऐसा ही पड़ा है। मीट मछली बाजार के लिए अलग शेड और बाउंड्री बनाई जानी है, जिसका भी काम नहीं हो पाया। यहां न लाइट लगी न पानी का कनेक्शन किया गया और न ही टायलेट बनाया गया। ऐसे में अभी इस हाट-बाजार के पूरा होने में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है। सूत्रों की माने तो यहां निर्माणाधीन हाट-बाजार के लिए दो बार टेंडर हो चुका है। लेकिन दोनों बार ठेकेदार काम छोडकऱ जा चुके हैं। अब तीसरे टेंडर की तैयारी है।
रोजाना हजारों वाहन चालक आते-जाते हैं
नर्मदापुरम रोड के बागसेवनिया थाने से कटारा हिल्स की ओर जाने वाली इस सडक़ से रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन चालक आना-जाना करते हैं। बाजार में सडक़ संकरी होने और दोनों ओर दुकानें लगी होने से भारी परेशानी होती है। इससे आए दिन जाम लगता हैञ रविवार और बुधवार को हाट -बाजार लगने से भीड़ होने सेनिकलना मुश्किल हो जाता है। यहां से हाट-बाजार शिफ्ट होने से स्थानीय लोगों के साथ बाहरी को भी लाभ होगा।
कॉलोनियों के साथ गांवों से आते हैं लोग
बता दें कि बागसेवनिया में लगने वाले हाट-बाजार में करीब दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां सब्जी-भाजी के साथ ही अन्य सामानों की खरीदारी करने आते हैं। इससे यहां भारी भीड़ होती है। सामान्य दिनों में भी लोगों का जाना जाना लगा रहता है। त्योहार का सीजन होने से रोज भीड़ बनी रहती है।
अभी 80 फीट सडक़ पर लग रहा मीट मार्केट
मौजूदा समय में मछली मार्केट हाल ही में बनाई गई 80 फीट सडक़ पर लग रहा है। इससे यहां से उठने वाली बदबू और गंदगी के कारण आसपास के रहवासियों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों का कहना है कि बदबू के कारण घर और दुकान पर बैठना मुश्किल हो जता है। मीट मछली दुकानदार खराब मांस और गंदगी नहर में फेंक जाते हैं, जो कई दिनों तक यहीं सड़ता रहता है।
चबूतरे में दुकान फिर भी सडक़ पर कब्जा
सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले लोगों की दुकानें चबूतरे पर हैं, फिर भी सडक़ किनारे दुकान लगाते हैं, जिससे टै्रफिक जाम के साथ ही लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। दुकानदारों ने बताया यहां का एक शेड गिर गया था, जिसे निगम ने फिर से बनाने की बात कही थी, लेकिन आज तक नहीं बनाया गया। ऐसे में व्यापारी तिरपाल लगाकर गर्मी बारिश में कारोबार करते हैं।
जल्द से जल्द हाट-बाजार का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए तो स्थानीय लोगों को यहां आए दिन लगने वाले जाम के साथ ही गंदगी और बदबू से राहत मिल जाएगी। लोगों को सब्जी-भाजी खरीदने में आसानी होगी। बाजार में भीड़ होने के कारण चोरी और जेब काटने की घटना बढ़ गई है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहन सडक़ पर खड़े कर देते हैं। मंडी बन जाने से व्यापारी, खरीदार के साथ ही लोगों को भी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
प्रसिद्ध गिरी, अध्यक्ष, सब्जी मार्केट बागसेवनिया हाट-बाजार
हाट-बाजार का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के साथ खरीदारों को राहत मिल सके। नई जगह पर शेड तक नहीं बनाया गया, अन्य सुविधाएं तो दूर। बाजार में आवार पशु घूमते रहते हैं, जिससे दुर्घटना का डर रहता है।
प्रदीप दीक्षित, सचिव, सब्जी मार्केट बागसेवनिया हाट-बाजार
Published on:
06 Nov 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
