वेस्टर्न वियर के साथ ढेरों तरह की बेल्ट पहनी जा सकती हैं, लेकिन प्लेन बेल्ट विद बिग बकल आपकी ड्रेस को काफी अच्छा लुक देती है। इसके अलावा लेदर बेल्ट और कार्सेट बेल्ट भी वेस्टर्न वियर के साथ कैरी की जा सकती हैं। जहां लेदर की बेल्ट जींस के साथ अच्छी लगती हैं, वहीं कार्सेट बेल्ट ट्यूनिक और डिफरेंट ड्रेसेज के साथ पहनी जा सकती हैं।