
ताजुल मसाजिद परिसर में लगेगा बाजार, खुलेंगी 500 दुकानें
बताया गया कि इसका आयोजन तो आठ दिसम्बर से शुरू होगा,लेकिन बाहर से आने वालों के खानपान और खरीदारों के लिए बाजार छह दिसम्बर से यहां शुरू हो जाएगा। शनिवार को लोग आवंटित हुई जगह पर दुकान तैयार करने में जुटे हुए थे। यह बाजार तीन महिनें तक यहां लगता है।
इज्तिमा की दुआ आयोजन भले ईटखेड़ी के पास होता है, लेकिन उसके नाम से दुआ के बाद शुरू होने वाली कपड़े, मुरादाबादी बर्तन, खानपान की दुकानें ताजुल मसाजिद परिसर के अंदर लगती। इसमें लाखों लोग देश-विदेश से यहां दुआ के लिए आते है। जिसके चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। यूं तो खानपान की दुकानें पुराने शहर में सभी ओर लगती है,लेकिन 500 से अधिक दुकानें सिर्फ ताजुल समाजिद परिसर में लगती है। जिसकी तैयारियां तेजी से यहां हो रही है। दुकानें की तैयारी कर रहे दुकानदारों का कहना है कि इत्जिमा चार दिन का रहेगा, जो आठ दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक होगा,लेकिन छह दिसम्बर से यहां दुकानें व बाजार पूरा खुल जाएगा।
ठंड के चलते गर्म कपड़ों का शहर का सबसे बड़ा बाजार यहां लगता है। जिसमें खरीदारी के लिए भोपाल लगे अन्य जिलों से भी खरीदार आते हैं।
पुराने परिसर में बाजार तीन माह के लिए खुलता है। जिसका आवंटन वहीं की कमेटी करती है। नगर निगम और पुलिस की ओर से सफाई व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम किए जाते है। राजेश घेंघट, एएचओ, जोन-दो
Published on:
02 Dec 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
