
Marriage auspicious time in New Year
Vivah Shubh Muhurat 2025 : नए साल की शुरुआत के साथ ही शादियों (Vivah Shubh Muhurat 2025) और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो जाएगा। इस बार जनवरी से लेकर जून तक शुभ मुहूर्तों की भरमार है, जिसमें खासतौर पर विवाह, गृहप्रवेश और अन्य संस्कारों के लिए अनुकूल तिथियां उपलब्ध हैं। हालांकि, इससे पहले 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास (मलमास) रहेगा, जिसके दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी।
पंडित जगदीश शर्मा के अनुसार, 15 दिसंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास(kharmas 2024) शुरू हो जाएगा। यह अवधि 14 जनवरी तक चलेगी। खरमास के दौरान विवाह, गृहप्रवेश, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य निषेध माने गए हैं।
खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस अवधि में विवाह, गृहप्रवेश, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन, विद्यारंभ, और मुंडन संस्कार करने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय केवल पूजा-पाठ और ध्यान करना ही शुभ माना गया है।
नए साल में शादी की तारीखों(Vivah Shubh Muhurat 2025) के चलते जनवरी से जून तक विवाह आयोजनों की धूम रहेगी। बाजारों में भी इस सीजन के दौरान रौनक बनी रहेगी। शादी की खरीदारी, बैंड-बाजा, और समारोहों की तैयारियों के लिए यह समय खास रहेगा।
-जनवरी- 16, 19, 20, 23, 24, 29, 30
-फरवरी-02, 03, 06, 07, 16, 19, 20, 21, 24, 26
-मार्च- 02, 03, 06, 07
-अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
-मई- 01, 07, 08, 09, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
-जून- 01, 02, 04, 06
-फरवरी- 03, 06, 07, 08, 10
-मार्च-06, 08, 10
-मई- 03, 07, 08, 09, 10
-जून- 04, 05, 06, 07
खरमास समाप्त होते ही 16 जनवरी से शादियों का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। नए साल में शादी के शुभ मुहूर्तों की भरमार है, जिससे शादी समारोहों की धूम बनी रहेगी। जनवरी से जून तक कुल 43 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं।
Updated on:
14 Dec 2024 11:27 am
Published on:
14 Dec 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
