
फरवरी तक के मुहूर्त की हो चुकी बुकिंग
भोपाल. घर में शादी तय हो चुकी या होनेवाली है तो सबसे पहले मैरिज गार्डन की तलाश शुरू कर दें. शहर में शादियों के लिए मेरिज गार्डन की जबर्दस्त कमी देखी जा रही है. हाल ये है कि अगले चार माह तक तो मेरिज गार्डन खाली ही नहीं, सभी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में कई लोगों को शादियां करने में समस्या आ रही है.
इस बार सहालग पर मैरिज गार्डन में बहार है। अभी से फरवरी तक के मुहूर्तों की बुकिंग हो गई है। जो लोग थोड़ा ओपन एरिया में शादी करना चाहते हैं वे नर्मदापुरम रोड, लालघाटी और अयोध्या बायपास के मैरिज गार्डन को प्राथमिकता दे रहे हैं। जानकारों की मानें तो शहर में लगभग पौने तीन सौ के करीब मैरिज गार्डन हैं। इसमें से 175 निगम की सूची में दर्ज हैं। इन मैरिज गार्डन में कइयों में तो वेटिंग भी चल रही है। अगर एक पार्टी ने समय पर पेमेंट नहीं की तो दूसरी को बुकिंग भी दी जा रही है। वहीं प्रेमपुरा, कोलार रोड, इंद्रपुरी, जहांगीराबाद, भदभदा के मैरिज गार्डन भी अगले तीन माह की तारीख के लिए बुक हो गए हैं। एडवांस बुकिंग नहीं करा सकनेवालों को शादियों के लिए जगह तलाश करने में खासी समस्या आ रही है.
एमपी नगर में मौजूद 70 होटलों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। होटलों में भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस बार शादी पार्टी आयोजित करने के लिए अलग से प्लानर भी हायर किए हुए हैं।
इस साल 2022 में शादियों के मुहूर्त
नवंबर. 26, 27, 28
दिसंबर. 2, 3, 4, 7, 8 15
अगले साल 2023 में विवाह के मुहूर्त
जनवरी. 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27
फरवरी. 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 27, 28
मार्च. 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14
अप्रेल. 30
मई. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30, 31
जून. 1, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27 28
नवंबर. 24, 27, 28, 29
दिसंबर. 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10
Published on:
13 Nov 2022 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
