
ओमिक्रॉन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया अलर्ट
भोपाल. देश के करीब एक दर्जन राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए हैं। चूंकि कई राज्य मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटे हैं, इस कारण एमपी में भी ओमिक्रॉन की दस्तक का भय सताने लगा है, इस कारण प्रदेशवासियों को भी अलर्ट किया जा रहा है ताकि वे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल के विभिन्न नियमों का पालन करते हुए अपने आप को कोरोना होने से बचाए। ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के साथ ही ओमिक्रॉन से भी बचा जा सके।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में करीब 9 करोड़ 80 लाख 75 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है, उन्होंने बताया कि करीब 96 प्रतिशत लोगों को कोरोना की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है, वहीं करीब 83 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगा दी है। जो शेष बचे हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा हमने प्रायवेट और सरकारी दोनों सेक्टरों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है, आईसीयू व्यवस्था के साथ ही हेल्थ वर्कर को ट्रेनिंग और ऑक्सीजन जनरेट और स्टोरेज व्यवस्था भी सुनिश्चित की, रोको टोको अभियान चला रहे हैं, मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के लिए जागरूक करते हुए चिकित्सीय व्यवस्था पूरी की है, पीडियाट्रिक वार्ड का उन्नयन किया है, पीडियाट्रिक आईसीयू की समुचित व्यवस्था की है, इसी के साथ हम प्रायवेट व निजी सेक्टर में भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं कि यदि वे कोरोना का इलाज करेंगे तो उनके यहां समुचित और उचित व्यवस्था उपलब्ध हो सकें। सबसे अहम है हम सबको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है और अपने आप को कोरोना से बचाना है
एमपी में 24 घंटे में 15 को कोरोना
एमपी के इंदौर शहर में करीब 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं राजधानी भोपाल में 5 केस सामने आए हैं, इसी प्रकार सागर जिले में 3 केस और सिवनी में एक केस आया है, इस प्रकार एमपी में हर दिन 15 से 20 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहना होगा, ताकि कोरोना से बचा जा सके।
Published on:
19 Dec 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
