मप्र मीणा समाज सेवा संगठन की ओर से शनिवार को समन्वय भवन में प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के लोगों द्वारा ये प्रस्ताव रखे गए। इस पर मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर सहमति दी और संकल्प लिया कि वे एेसी प्रथाओं को हतोत्साहित करेंगे। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समाज में चली आ रही कु रीतियों के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया। इस दौरान सामाजिक बुराइयां दहेज प्रथा, टीका प्रथा, बाल विवाह जैसी प्रथाओं को खत्म करने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। इसके लिए समाज के हर तबके को जागरुक किया जाएगा। अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि शादी-विवाह में अनावश्क रूप से खर्च किया जाता है। मृत्यु भोज की रसोई पर भी बड़ी राशि खर्च की जाती है। अगर इस तरह के आयोजनों को सांकेतिक रूप से किया जाए, तो इससे समाज को अच्छी दिशा मिलेगी। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष लालाराम मीणा, विधायक ममता मीणा, मेहरबान सिंह, रणवीर सिंह, संतोष मीणा, अमृत मीणा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।