
Gaushala
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को गौशाला स्थापना के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान गौशाला प्रोजेक्ट की अब तक की स्थिति देखी गई। कमलनाथ ने कहा कि जो भी गौशाला खोलना चाहता हो उसे सरकारी जमीन उपयोग करने का अधिकार दो। साथ ही ऐसे लोगों को मुझसे मुलाकात कराओ। एक महीने के भीतर यह प्रोजेक्ट शुरू करना है। इसमें हर गौशाला की टाइम-लिमिट बताई जाए। स्मार्ट गौशाला बनाने की मंजूरी दे दी।
गौशाला खोलने का टाइम तय करके बताओ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिला पशु कल्याण समितियों का पुनर्गठन कर सभी ब्लॉक में भी पशु कल्याण समिति गठित की जाए। पशुपालन अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव गौशाला प्रोजेक्ट में सूबे में 955 गौशाला का काम प्रारंभ होना बताया तो कमलनाथ ने कहा कि यह तो पिछली जानकारी है। मुझे तो हर गौशाला खोलने का टाइम तय करके बताओ कि कौन सी गौशाला कब तक शुरू होगी।
गौशाला से निजी लोगों को जोड़ो
सीएम ने कहा कि कम लागत में गौशाला तैयार करने व संचालन के लिए जनता से प्रस्ताव लें। इसके बाद एक आदर्श मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करो। विदेशों में रहने वालों तक गौशाला प्रोजेक्ट पहुंचाया जाए। वहां भी इसका खूब प्रचार हो, इससे वे भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं।
ऐसी होंगी स्मार्ट गौशाला
स्मार्ट गौशाला में गायों के उठने-बैठने से लेकर चारा खाने तक के लिए हर सुविधा आधुनिक होगी। गोबर से लेकर गाय की पूंछ के बाल तक को देश-विदेश में निर्यात किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार हो रही है। गायों के सोने और घूमने-फिरने के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन को निजी कंपनियों को सशर्त जमीन मुहैया करानी होगी। बदले में कंपनी गौमूत्र-गोबर एक्सपोर्ट करेगी।
सिर्फ वचन पत्र ही नहीं भावनात्मक भी है मामलाः सीएम
इसके पहले कमलनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि, "जल्द से जल्द गायों को सड़कों से हटाने की व्यवस्था करें।" हालांकि, अपने बयान में सीएम ने ये साफ किया था कि, "गायों का संरक्षण और गौशाला का निर्माण सिर्फ कांग्रेस के वचन पत्र का ही मामला ही नहीं है। उन्होंने कहा था कि, इससे मेरी भावनाएं भी जुड़ी हैं।" गौरतलब है कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने ‘वचन पत्र’ में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलेगी और इसके संचालन हेतु अनुदान देगी।
Published on:
14 Jun 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
