26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम किसी के नाम से कितना कुछ खयालों में ही सोच लेते हैं कि वो व्यक्ति कैसा होगा जबकि हकीकत इससे अलग होती है

बैठक- द आर्ट हाउस में विक्रम श्रीधर का स्टोरी टेलिंग सेशन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Jan 07, 2019

news

storytellers vikram sridhar in Bhopal

भोपाल। उसका नाम 'भाग्यलक्ष्मी' है... आप सब सोच कर बताइए कि वो कौन और कैसी होगी? स्टोरी सेशन में बैठा हर शख्स अपने-अपने हिसाब से भाग्यलक्ष्मी को डिफाइन करने लगा। किसी ने कहा वो साउथ इंडियन है, साड़ी पहनी है लंबे बाल हैं, किसी ने कहा उसने गजरा लगाया हुआ है, माथे पर बड़ी गोल बिंदी है। इस पर बैंगलूरू के चर्चित स्टोरी टेलर विक्रम श्रीधर कहते हैं, चलिए आज मैं आपको भाग्यलक्ष्मी के बारे में बताता हूं। रविवार को बैठक- द आर्ट हाउस में आयोजित स्टोरी टेलिंग सेशन में कुछ इस अंदाज में विक्रम लोगों से रूबरू हुए। विक्रम स्टोरी टेलिंग को एक तरह का परफॉर्मिंग आर्ट मानते हैं और उनका अंदाज-ए-बयां कुछ हद तक 'तमाशा' फिल्म के वेद साहनी यानी रणबीर कपूर जैसा ही नजर आया। हालांकि विक्रम सिर्फ अंग्रेजी में ही स्टोरी टेलिंग सेशन करते हैं।

शेयरिंग कैब में मिली भाग्यलक्ष्मी
विक्रम ने बताया कि मैं बैंगलूरू में ओला टैक्सी से कहीं जा रहा था। शेयरिंग ऑप्शन में बताया जाता है कि आपके साथ कौन टेक्सी शेयर करेगा। उस दिन मेरे साथ भाग्यलक्ष्मी को टैक्सी शेयर करनी थी। मैंने टैक्सी ली, हम आगे बढ़े और नेक्स्ट स्टॉप से भाग्यलक्ष्मी बैठी। मैंने उसे देखा और सोचा कि यह तो अपने नाम जैसी है ही नहीं। मैंने उत्सुकतावश पूछा कि आपका नाम भाग्यलक्ष्मी कैसे? उसने बताया हम गांव में रहते थे, मेरी मां जब प्रेग्नेंट थी तब मेरे दादा-दादी भी आ गए थे। मेरे पिता देर शाम तक घर आते थे, इसके पहले वो लॉटरी का टिकट लेते थे। एक दिन उनकी 50 रुपए की लॉटरी लग गई। वे घर आए तो पता चला कि मेरा जन्म हुआ है। उन्होंने उस टिकट की ओर देखा उस पर लिखा था 'भाग्यलक्ष्मी' इसलिए मेरा नाम भी यही है। विक्रम ने बताया कि हम किसी के नाम से कितना कुछ खयालों में ही सोच लेते हैं कि वह व्यक्ति कैसा होगा, जैसे के अभी आप सभी ने सोचा। जबकि भाग्यलक्ष्मी, लंबी खूबसूरत सी न्यूट्रिशनिस्ट थी। उसने ब्लैक स्कर्ट और टॉप पहन रखा था और बाल कंधे तक आते थे। किसी को उसके नाम से जज नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बंकिन की रानी सुखदेवी, भोपाल की महिला नवाब, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य सहित अन्य किरदारों पर भी रोचक अंदाज में कथा-कहानियां सुनाई।