10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आरा मशीन शिफ्टिंग स्थल चांदपुर में अवैध कब्जे देख भड़के मंत्री, अधिकारी से बोले जमीन आवंटन कराने के बाद पलटकर नहीं देखते

- एक माह के अंदर 30 एकड़ जमीन की बाउंड्री कराने के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

2 min read
Google source verification
meeting

meeting

भोपाल। पुल बोगदा से लेकर भारत टॉकीज तक करीब 140 आरा मशीन और टिंबर की शिफ्टिंग अचारपुरा स्थित चांदपुर की 30 एकड़ जमीन पर होनी है। इस संबंध में सोमवार को चांदपुर में अधिकारियों साथ बैठक और निरीक्षण करने पहुुंचे लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील जमीन पर 35 अवैध कब्जे देखकर भड़क गए। उद्योग विभाग के डीडी संजय पाठक को फटकार लगाते हुए बोले की आप लोग जमीन की देखभाल भी नहीं कर सकते। एक बार आवंटन हो जाए तो पलटकर जाते नहीं। इसी का फायदा उठाकर लोग अवैध कब्जे कर लेते हैं। पाठक ने उन्हें सफाई देते हुए कहा कि वे यहां आते रहे, लेकिन लोग विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लेते हैं। चार दिन पहले भी टीम फेंसिंग करने आई तो उसे बंधक बना लिया। इस मंत्री ने पूछा एफआईआर कराई या नहीं, पाठक सिर्फ इतना बोले की उन्होंने विभाग को सूचना दे दी थी।

मंत्री ने एक माह के अंदर तीस एकड़ जमीन की बाउंड्रीवॉल कराने के साथ 35 अवैध कब्जे तोडऩे के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों के पास रहने को जगह नहीं होगी उन्हें यहां से शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल आरा मशीन की शिफ्टिंग के लिए वर्ष 2015 में चांदपुर में 30 एकड़ जमीन का आवंटन किया जा चुका है, लेकिन शिफ्टिंग अटकी हुई है। केंद्र से अभी तक पहली किश्त में 6 करोड़ रुपया प्राप्त नहीं हुआ है।

रहवासियों ने बताई पानी की समस्या

मंत्री आरिफ अकील के निरीक्षण और बैठक को देखते हुए आस-पास गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या है। इस पर मंत्री ने संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव से कहा कि वे पानी की समस्या के लिए यहां बोर कराएं। संभागायुक्त ने मंत्री को आश्वासन दिया है कि बुधवार तक बोर करा दिया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने लोगों से कहा कि आरा मशीनों की शिफ्टिंग के बाद क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगे। उन्हें काम के लिए दूर नहीं जाना होगा।

मेट्रो के लिए रूट करना है क्लीयर
पुल बोगदा से लेकर भारत टाकीज तक ही 86 आरा मशीनें और 32 टिंबर कारोबारी हैं। आगामी दिनों में पुल बोगदा पर मेट्रो का बड़ा जंक्शन बनना है। भारत टॉकीज के पास भी एक स्टेशन है। यहां मेट्रो अंडरग्राउंड रहेगी, लेकिन इन्हें यहां से शिफ्ट करना जरूरी है।

1980 से चल रही है समस्या
भोपाल टिम्बर मर्चेंट एंड सॉ मिल्स ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम ने बताया कि 1980 से शिफ्टिंग का मामला चल रहा है। इस दौरान कई बार आगजनी हुई, लगातार आबादी बढ़ती रही और मशीनें घनी आबादी में आ गईं। लेकिन शिफ्टिंग नहीं हुई। अब जाकर कुछ आस जागी है। बैठक और निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव एमएसएमई मनु श्रीवास्तव, संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन आशीष सक्सेना मौजूद थे।