19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में चार सितंबर से फिर शुरु होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी

एमपी में बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है। राजधानी भोपाल में भी बरसात थम गई है जिससे तापमान बढ़ रहा है। मानसून का कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं होने से ऐसा हो रहा है। स्थानीय सिस्टम के कारण कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन चार सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरु होगी।

2 min read
Google source verification
rain2s.png

चार सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरु होगी

एमपी में बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है। राजधानी भोपाल में भी बरसात थम गई है जिससे तापमान बढ़ रहा है। मानसून का कोई प्रभावी सिस्टम सक्रिय नहीं होने से ऐसा हो रहा है। स्थानीय सिस्टम के कारण कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन चार सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरु होगी।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून द्रोणिका के दोनों छोर हिमालय की तलहटी में बने हुए हैं। प्रदेश या इसके आसपास कोई सिस्टम प्रभावी नहीं है। इस वजह से कुछ दिनों से मानसून शिथिल बना हुआ है। जहां भी बूंदाबांदी या हल्की बरसात हो रही है, वह स्थानीय सिस्टम के असर से हुई है। हालांकि यह स्थिति जल्द ही बदलनेवाली है।

वैज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियां सक्रिय होने लगी हैं। बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात बनने जा रहा है। तीन सितंबर को यह चक्रवात हवा के ऊपरी भाग में बनने का अनुमान जताया जा रहा है।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी में बननेवाला यह चक्रवात चार सितंबर को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।

कम दबाव के इस क्षेत्र का मध्यप्रदेश के मौसम पर भी व्यापक प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश में इसका प्रभाव चार सितंबर से दिखना प्रारंभ हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के इस क्षेत्र के कारण पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।

गौरतलब है कि इस बार कम बारिश के कारण राजधानी के जलस्रोत भी भरे नहीं हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। गुरुवार को तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया था। तापमान में 2 डिग्री का उछाल आ गया है।