21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो ट्रेन…चुनौती…छह माह में तीन स्टेशन बनाना, एम्स के पास का स्टेशन तैयार

भोपाल. मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत एम्स के पास स्टेशन का काम तेजी से हो रहा है। इसे अगले चार से पांच माह में तैयार करना है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पांच साल में भी तैयार नहीं हो पाया। अब भी आमजन को मेट्रो में सवारी करने छह माह का समय दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal_metro.jpg

भोपाल. मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत एम्स के पास स्टेशन का काम तेजी से हो रहा है। इसे अगले चार से पांच माह में तैयार करना है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पांच साल में भी तैयार नहीं हो पाया। अब भी आमजन को मेट्रो में सवारी करने छह माह का समय दिया गया है। मई-जून 2024 में इसे शुरू करना है, लेकिन ये भी हो पाएगा या नहीं अभी तय नहीं है। रानी कमलापति से सुभाष ब्रिज के बीच स्टेशन तो तैयार हो गए, लेकिन इनमें 30 फीसदी से ज्यादा काम बाकी है। भोपाल मेट्रो का सिग्रलिंग सिस्टम नहीं बनाया गया। रानी कमलापति से एम्स के बीच तीन स्टेशन तैयार होने हैं, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। आगामी छह माह में ये सब तैयार होकर कमर्शियल रन कैसे शुरू होगा अभी यही बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में खर्च के मामले में इंदौर भोपाल से 500 करोड़ रुपए आगे हैं। केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट नवंबर 2018 को मंजूर हुआ। तब से अब तक भोपाल ने 1581 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। प्रोजेक्ट लागत 6941.40 करोड़ रुपए है। इंदौर में खर्च 2098.35 करोड़ रुपए हुआ। इसकी प्रोजेक्ट लागत 7500.80 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि दोनों ही शहरों में मेट्रो का ट्रायल हो चुका है। नई सरकार अब यहां कमशियल रन को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए काम करेगी।