सूत्रों के मुताबिक भोपाल में पहले चरण के लिए छह हजार करोड़ का कर्ज दिया जाएगा, जबकि इतनी ही रकम इंदौर मेट्रो के लिए भी होगी। यह कर्ज 0.3 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा। इससे सीहोर नाके से अवधपुरी और करोंद से एम्स वाली लाइनें बनाई जाएंगी। अगले साल जुलाई तक काम शुरू हो जाएगा।