7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत का MINI BRAZIL है ये गांव, जानिए PM मोदी ने UP में क्यों की तारीफ

यहां फुटबॉल के प्रति युवकों का क्रेज देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गांव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए....। क्या आप भी जानना चाहेंगे MP के इस MINI BRAZIL गांव का नाम...

3 min read
Google source verification
pm_modi_praised_vicharpur_village_of_mp_in_up_called_mini_brazil_of_bharat_india.jpg

मप्र का एक गांव जो आज भले ही अवैध शराब, देसी शराब के लिए प्रदेशभर में पहचाना जाता है। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब यह गांव भारत के मिनी ब्राजील के नाम से दुनिया भर में जाना जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मप्र का ये छोटा सा गांव ऐसा है जहां हर घर में आपको एक फुटबॉल प्लेयर मिल जाएगा। यही नहीं यहां कुछ घर ऐसे हैं जहां पीढिय़ों से फुटबॉल के नेशनल प्लेयर निकलते आ रहे हैं। यहां फुटबॉल के प्रति युवकों का क्रेज देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गांव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए....। क्या आप भी जानना चाहेंगे मप्र के इस मिनी ब्राजील गांव का नाम...

यूपी में पीएम ने की तारीफ

शनिवार को प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक संबोधन दे रहे थे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने मप्र के एक गांव की ऐसी प्रशंसा की कि हर कोई इस गांव के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं मध्यप्रदेश के शहडोल के आदिवासी गांव में गया था। वहां कुछ नौजवानों से मिला। उनकी बातें सुनकर बहुत प्रभावित हुआ। उन युवकों ने बताया कि यह हमारा मिनी ब्राजील है। तो चलिए जानते हैं इस गांव का नाम...

ये भी पढ़ें : MPPSC Exams 2023-2024 : जानें कब होगा Prelims, कब होगी Mains की परीक्षा

ये भी पढ़ें :विसर्जन के दिन जरूर करें ये काम, जाते-जाते गणपति दे जाते हैं आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी झोली

जानें क्या बोले PM

दरअसल वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों और खिलाडिय़ों के समक्ष एमपी के शहडोल के एक आदिवासी गांव की तारीफ में कुछ शब्द कहे। उन्होंने इस गांव की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं मध्यप्रदेश के शहडोल के आदिवासी गांव में गया था। वहां कुछ नौजवानों से मिला। उनकी बातें सुनकर बहुत प्रभावित हुआ। उन युवकों ने बताया कि यह हमारा मिनी ब्राजील है। हमारे यहां हर घर में फुटबॉल का खिलाड़ी हैं। एक युवक ने बताया कि उसके परिवार से तीन-तीन पीढ़ी नेशनल फुटबॉल प्लेयर रही हैं।'

यहां मिलेगा हर पीढ़ी का फुटबॉल प्लेयर

PM मोदी ने कहा कि 'शहडोल में मुझे बताया गया कि आज वहां हर पीढ़ी का व्यक्ति फुटबॉल खेलता नजर आता है। सालाना समारोह में लोग घर में नहीं मिलते, दो-दो, तीन-तीन दिन मैदान में डटे रहते हैं। दरअसल, PM मोदी ने जिस गांव की तारीफ की है, उसका नाम है विचारपुर। विचारपुर गांव मप्र के शहडोल जिले में आता है।

जुलाई में शहडोल आए थे PM मोदी

आपको बता दें कि डेढ़ माह पहले 1 जुलाई को PM मोदी शहडोल दौरे पर आए थे। तब पीएम मोदी ने यहां करोड़ों की सौगात दी थी। इस दौरे के दौरान ही पीएम ने यहां विचारपुर गांव के युवाओं से संवाद किया था। इस संवाद में ही युवकों ने PM मोदी को अपने गांव में फुटबॉल खेल के बारे में जानकारी दी थी। जिले से पांच किमी दूर है गांव विचारपुर गांव, शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इस गांव में हर घर में एक से दो युवक फुटबॉल प्लेयर मिल जाएंगे। यही नहीं कुछ घर तो ऐसे हैं जहां तीन-चार पीढिय़ों पर नजर डालें तो हर पीढ़ी में नेशनल फुटबॉल प्लेयर मिल जाएंगे। यही कारण है कि इस गांव को MINI BRAZIL के नाम से जाना जाता है। इस गांव के लिए बड़ी उपलब्धि ये है कि यहां अब जल्द ही फुटबॉल एकेडमी भी खुलने जा रही है।

ये भी पढ़ें : सीहोर में नदी-नाले उफान पर, एक रात हुई बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा, कई इलाके जलमग्न जानें Latest Weather Update