
भोपाल. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रही यूरिया-डीएपी की किल्लत और किसानों के परेशान होने की खबरों के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनको मिलने वाला उर्वरक उनको ही मिलेगा ही। इसके साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि अगर कहीं पर ही यूरिया डीएपी की कालाबाजारी हो रही है तो किसान कमल सुविधा केंद्र के दूरभाष नंबर 0755- 2558823 पर शिकायत करें उनकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
किसान को मिलेगा उसका यूरिया डीएपी- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया डीएपी की मॉनटरिंग के लिए एक सेल बनाया है जिसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और वो खुद मौजूद हैं और लगातार उवर्रक की मॉनटरिंग कर रहे हैं। मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि सरकार हर किसान को उसकी जरुरत के हिसाब से यूरिया डीएपी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। किसानों की सुविधा के लिए यूरिया डीएपी को डबल लॉक केंद्रों के साथ इस बार अतिरिक्त विक्रय काउंटर भी खोले जा रहे हैं। इसकी संख्या को बढ़ाकर 3 गुना किया जा रहा है। जिससे किसानों की लगने वाली लाइन और समय की बचत होगी। अतिरिक्त विक्रय केंद्रों पर सरकार ने सभी कलेक्टरों को पाबंद किया है कि विक्रय केंद्रों पर अतिरिक्त स्टाफ के साथ पीओएस मशीन की तत्काल व्यवस्था करें। मंत्री पटेल ने बताया कि निजी विक्रेताओं से भी विक्रय पर्ची लेकर यूरिया डीएपी किसान ले सकेंगे। जिसकी मॉनिटरिंग का काम राजस्व और कृषि विभाग को दिया गया है इसके अतिरिक्त जो किसान सहकारी समिति का सदस्य नहीं है, उसे तत्काल सदस्य बनाकर खाद वितरित करवाया जाएगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों खाद यूरिया उपलब्ध कराने की बात कहते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता ये भ्रम फैला रहे हैं कि प्रदेश में किसानों को यूरिया व डीएपी की किल्लत हो रही है जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और उनकी मंडली किसानों में भ्रम फैलाकर ही सत्ता पर काबिज हुई थी झूठ, छलावा,धोखाधड़ी कांग्रेस के जींस में है। लेकिन झूठ बोलकर बनी सरकार 15 महीने में ही गिर गई। कमलनाथ व कांग्रेस नेताओं के झूठे वादे के कारण प्रदेश के लाखों किसान डिफाल्टर हो गए, कर्ज में डूब गए लेकिन जैसे ही फिर से प्रदेश में शिवराज सिंह सीएम बने तो हमारी सरकार ने डिफाल्टर और कर्ज में डूबे किसानों को राहत दी व उनका कर्ज माफ कराया।
Published on:
03 Nov 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
