
Minister Ramniwas Rawat reached Chhimchima Hanuman Temple on foot from Vijaypur
Minister Ramniwas Rawat reached Chhimchima Hanuman Temple on foot from Vijaypur एमपी के एक केबिनेट मंत्री की भक्ति भावना सामने आई है। हनुमानजी के दर्शन और पूजा करने की इच्छा लिए मंत्री ने अपनी कारों का काफिला छोड़ा और पैदल ही मंदिर की ओर चल दिए। मंदिर में उन्होंने न केवल हनुमानजी की विधि विधान से पूजा अर्चना की बल्कि यहां आए भक्तों की सेवा भी की।
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत हनुमानजी के अगाध भक्त हैं। शनिवार को उनका भक्ति भाव तब सामने आ गया जब वे हनुमानजी के दर्शन करने घर से पैदल ही निकल पड़े। अपने मूल निवास विजयपुर से वे पैदल चलते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचे।वे करीब 9 किमी तक पैदल चले।
वन मंत्री रामनिवास रावत आमतौर पर सफेद कपड़े ही पहनते हैं पर हनुमानजी की पूजा अर्चना के लिए जाते समय उन्होंने विशेष तौर पर पीले वस्त्र पहने थे। छिमछिमा हनुमान मंदिर में उन्होंने हनुमानजी की भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
छिमछिमा हनुमान मंदिर में इन दिनों मेला भी लगा है। मेले में बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। वन मंत्री रामनिवास रावत में मेले में जलसेवा की, भक्तों को पानी पिलाया। इस प्रसिद्ध मेला में श्रद्धालुओं की पेयजल व्यवस्था के लिए लगाई गई प्याऊ पर खड़े होकर वन मंत्री ने भक्तों को पानी पिलाया।
इस मौके पर मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त करने पैदल चलकर आया। खुद को भाग्यशाली मानता हूं। वन मंत्री ने हनुमानजी से क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
Published on:
07 Sept 2024 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
