
फैमिली सुसाइड केस पर घिरीं MLA कृष्णा गौर, पीड़ित को वेंटिलेटर पर चेक देते हुए खिचवाया था फोटो
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरों से तंग आकर जहर खाने वाले परिवार में अब चौथे व्यक्ति यानी पति की भी शनिार देर रात मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरु हो गई है। बता दें कि, जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे कुछ ही देर पहले भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने अस्पताल के आईसीयू में जाकर 2 लाख रुपये दिए थे। इस दौरान विधायक कृष्णा गौर ने चेक देते समय गंभीर अवस्था में वेंटिलेटर पर लेटे युवक के साथ फोटो और वीडियो भी बनवाया। मामले पर कांग्रेस द्वारा विधायक गौर की जमकर आलोचना रकते हुए उनके द्वारा किये गए इस कार्य को बेशर्मी की हद तक बता दिया है।
बता दें कि, सूदखोर बबली गैंग की प्रताड़ना की शिकार होकर परिवार ने जहर खा लिया था। परिवार को पांच सदस्यों में से तीन की मौत पहले ही हो चुकी है। जबकि, चौथे सदस्य संजीव की हालत शनिवार देर रात तक गंभीर थी। इसी रात को संजीव की मौत भी हो गई। लेकिन, इससे पहले शनिवार को ही गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर उससे मिलने पहुंची और 2 लाख रुपये का चेक देते हुए तस्वीरें भी लीं, जिसे उनकी ओर से सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया गया। उनकी इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बद सवाल उठने लगे हैं कि क्या मरणासन्न की मदद के नाम पर गौर अपने प्रचार में लगी हैं? मदद मानवता के नाते की या प्रचार के?
कांग्रेस का तंज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक जब संजीव को चेक दे रही थीं तो वो उसे पकड़ तक नहीं पा रहा था। संजीव बेसुध अवस्था में वेंटिलेटर पर था। वीडियोग्राफर के कहने पर कृष्णा गौर और उनके समर्थक नेता ने तुरंत पोज देना शुरू कर दिया। इसपर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कृष्णा गौर के फोटो और वीडियो पर तंज कसा है। उनका कहना है कि, हद है बेशर्मी की। इनकी इंसानियत मर चुकी है। इनका जमीर मर चुका है। भाजपा नेताओं को हर विषय पर बस फोटो और प्रचार चाहिए।
अबतक परिवार के 4 सदस्य गवा चुके जान
सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या करने वाला जोशी परिवार में अब तक पांच में से चार सदस्य जान गवा चुके हैं। बता दें कि, शनिवार देर रात परिवार के मुखिया ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने भी दम तोड़ दिया। उससे पहले शनिवार सुबह बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी मौत हो गई थी। इससे पहले शुक्रवार को छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदनी भी की मौत हुई थी। परिवार में अब सिर्फ संजीव की पत्नी अर्चना ही बची हैं, जिनका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि, उनकी हालत भी बेहद गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने सूदखोर गैंग की सरगना बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा, प्रमिला बेलदार को गिरफ्तार कर लिया है।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में एमपी के इस शहर की तारीफ की, देखें वीडियो
Published on:
28 Nov 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
