23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट बनकर स्कूल पहुंच गईं बसपा विधायक रामबाई, यहां पढ़ें पूरी खबर

फिर सुर्खियों मेंः विद्यार्थी बनकर स्कूल पहुंची बसपा विधायक...। 12वीं की परीक्षा देते हुए नजर आईं...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 03, 2023

rambai.png

Rambai parihar, BSP MLA from Pathariya

कभी सरकारी अफसरों को हड़काने और कभी विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बसपा विधायक राम बाई इन दिनों फिर खबरों में हैं। इस बार वे किसी को धमकाते नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि खुद पढ़ाई करते हुए नजर आ रही हैं। विधायक रामबाई विद्यार्थी बनकर इन दिनों 12वीं की परीक्षा दे रही हैं।

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट (Pathariya Assembly constituency) से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार (Rambai parihar, BSP MLA from Pathariya) इन दिनों सुर्खियों में है। वे स्टूडेंट बनकर 12वीं ओपन बोर्ड से परीक्षा दे रही हैं। आर्ट फेकल्टी से वे परीक्षा दे रही हैं। दमोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जेपीवी स्कूल में सोमवार को पेपर देने पहुंची थीं। परीक्षा से पहले रामबाई ने स्कूल में मौजूद गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मिष्ठान खिलाया और आशीर्वाद लिया।

परीक्षा हाल में रामबाई, बाहर सुरक्षाकर्मी

जब विधायक रामबाई परीक्षा हॉल में पर्चा देती हैं, तब उतने समय तक कक्ष के बाहर उनके सुरक्षाकर्मी बाहर मौजूद रहते हैं। सोमवार को भी वे अपने निजी अंगरक्षक के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची थीं।

रामबाई को परीक्षा देने की खबर लगते ही मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए। इस दौरान रामबाई ने बताया कि उनके बच्चों ने उन्हें पढ़ने की प्रेरणा दी है। इस कारण उन्होंने 10वीं परीक्षा पास की और अब 12वीं की परीक्षा दे रही हैं। रामबाई ने बताया कि उनके गांव से स्कूल दूर होने के कारण वे केवल 8वीं तक पढ़ाई कर पाई थीं। पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है। रामबाई ने बताया कि इस परीक्षा में इनका एक पर्चा छूट गया था, नियमानुसार अब वे आगे छूटा हुआ पर्चा भी देकर पास हो जाएंगी।

रामबाई ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए वे पढ़ाई कर रही हैं। रामबाई ने कहा कि विधायकी के साथ-साथ पढ़ाई में उन्हें कोई तकलीफ नहीं आईं, लेकिन एजुकेशन पाना काफी अच्छा लग रहा है। इस दौरान परीक्षा केंद्र के प्रभारी का कहना है कि जिस प्रकार से बाकी स्टूडेंट्स परीक्षा देते हैं, उसी तरह विधायक रामबाई ने भी पर्चा भरा है और अब वे परीक्षा दे रही हैं। रामबाई ने कहा कि वे 10वीं में केवल एक नंबर से साइंस विषय में फेल हो गई थीं। इसके बाद लोग दुखी होने की बजाय खुश हो रहे थे। उनसे सहानुभूति जताने की बजाय मजाक उड़ा रहे थे। तब मैंने ठाना कि फैल हो गई तो क्या, मैं आगे भी परीक्षा देती रहूंगी।

परीक्षा से एक दिन पहले एक्शन में

रविवार को रामबाई अपने क्षेत्र के भ्रमण पर थी। वे रजवास गांव पहुंची तो लोगों ने उनको समस्याएं बताईं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी गरीब का घर कोई नहीं तोड़ सकता, चाहे उसके पास पट्टा हो या न हो। सरकार यदि मकान बना नहीं सकती तो गिरा भी नहीं सकती।


पुलिस पर भड़क गई रामबाई

रामबाई उस समय पुलिस पर भड़क गई पथरिया क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। रामबाई का पारा चढ़ गया। इस दौरान एसआई ने कुछ बोलने की कोशिश की तो रामबाई ने चुटकी बजाकर कहा चलो गाड़ी मोड़ो अपनी, निकलो यहां से ...। विधायक ने मौके से सीनियर आफिसर्स को फोन लगाकर चैकिंग के नाम पर किसानों को परेशान करने और सड़क पर जाम लगाकर रखने की शिकायत भी कर दी। इसके बाद तत्काल चेकिंग बंद करवा दी गई।