
भोपाल। इन दिनाें यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य में मदरसों का सर्वे करवाए जाने के फैसले को लेकर देशभर में सियासत गर्म है। हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने भी मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विधायक ने कहा कि कि मदरसों में अगर बच्चों को शिक्षा देने का काम ही हो रहा है, तो उसका स्वागत है। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करो। सरकार के जो नियम हैं, उसके मुताबिक चलो। लेकिन मदरसों में आतंकवाद नहीं पनप सकता। मदरसों में आइएसआइ एजेंट नहीं रह सकते। मदरसों के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लग सकते।
मदरसे अगर हिंदुस्तान में हैं तो हिंदुस्तान की चिंता करनी होगी। हिंदुस्तान की धरती पर हैं तो भारत माता की जय के नारे लगाने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शिक्षा केंद्र में चाहे वो मदरसा हो अन्य कोई संस्थान, वहां पर असामाजिक या आतंकी गतिविधियां, देशद्रोही गतिविधियां यदि पाई जाएंगी तो वो मदरसा हिंदुस्तान के किसी भी भूभाग पर हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
मदरसों में लगने चाहिए सीसीटीवी कैमरे: शर्मा ने भोपाल के शहर काजी द्वारा मस्जिदों में सीसीटीवी लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मदरसों में भी सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए, उनका कहना था कि तमाम स्कूलों में सीसीटीवी लगते हैं।
इधर,जानें गृह मंत्री ने किन्हें बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल-
वहीं दूसरी ओर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी, जावेद अख्तर व नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने इन कलाकारों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताया। शनिवार को मंत्री ने कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग के ये सदस्य सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं।
जब राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या हुई थी, तब यह कुछ बोलीं थीं क्या, अभी झारखंड में हमारी बेटी अंकिता को जिंदा जला दिया गया, तब भी कुछ बोलीं क्या। नरोत्तम ने कहा, भाजपा शासित राज्यों में होने वाली घटनाओं पर एक्टर नसीरुद्दीन शाह इस देश में रहने से डरने लगते हैं। ऐसे में वे धर्मनिरपेक्षता की बात कैसे कर सकते हैं।
Updated on:
04 Sept 2022 02:11 pm
Published on:
04 Sept 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
