9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंडीदीप मंगल बाजार, बैंक स्ट्रीट बन गई मोबाइल चोरों का अड्डा

सावधान! यहां पलक झपकते ही मोबाइल हो जाता है गायब

2 min read
Google source verification
news

मंडीदीप मंगल बाजार, बैंक स्ट्रीट बन गई मोबाइल चोरों का अड्डा

भोपाल/ मंडीदीप. अगर आप मंगल बाजार हाट बजार में सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहे !यहां सब्जी खरीदने के दौरान पलक झपकते ही मोबाइल चोर आपकी जेब में रखे मोबाइल पर हाथ साफ देते हैं। खासकर ऐसे लोग जो अपना मोबाइल शर्ट की जेब में रखते हैं, वह मोबाइल चोरों के शाफ्ट टारगेट होते हैं।


बीते एक सप्ताह में हाट बाजार के दिन दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों मोबाइल चोरी करते दो शातिर चोरों को रंगे हाथों पकडकऱ पुलिस को सौंप दिया। बीते मंगलवार दावत कंपनी में काम करने वाले नागेन्द्र गौर बैंक स्ट्रीट में लगने वाले हाट बाजार में सब्जी खरीद रहे थे उसी दौरान उनकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल गायब हो गया।

उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तो उनका पहला शक बगल में खड़े एक किशोर पर हुआ, उसे पकडकऱ पूछताछ की तो भागने लगा। तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में मोबाइल मिल गया। गौर ने 100 डायल बुलाकर उस किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
इसी बाजार में निजी बैंक में सेल्स मेनेजर रमेश साहनी ने भी एक लडक़े को जेब से मोबाइल निकालते पकड़ लिया था, लेकिन लडक़ा हाथ झटककर भाग खड़ा हुआ। लोगों की माने तो हाट बाजार के दिन एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं मोबाइल चोरी की होती है।

नास्ता करने के लिए करते हैं मोबाइल चोरी
शहर में मंगल बाजार में रविवार और मंगलवार तथा स्टेशन रोड पर शनिवार को लगने वाले हाट बजार के दिन के संगठित चोर गिरोह सक्रिय रहता है। पुलिस सूत्रों की माने तो शहर में प्रतिदिन से 3 से 4 मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रहीं है, लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं है। बीते वर्ष एक नाबालिग किशोर को एक व्यक्ति ने मंगल बाजार से मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा था। उसने कबूल भी किया था कि मैं नास्ता करने के लिए मोबाइल चोरी करता हूं और महज 100 रु में एक दुकानदार को बेंच देता हूं।

इन जगहों पर रहते हंै मोबाइल चोर सक्रिय
शहर में संचालित शराब की दुकानें भी इन दिनों मोबाइल चोरों का अड्डा बन गई हैं। चोर गिरोह शराब की दुकान पर आने वाले लोगों पर भी नजर रखते हैं और मौका मिलते ही उनके मोाबाइल पर हाथ साफ करते हैं। बीते दिनों शराब की दुकान आए एक युवक के करीब 70 हजार कीमत का मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

मोबाइल चोरी का एहसास होने पर वहां दिख रहे संदिग्ध दो युवकों को पकडकऱ उनकी तलाशी ली तो उसमें से एक युवक की जेब में उसका मोबाइल मिल गया। इस दौरान दूसरा युवक भाग निकला। मोबाइल मिलने के बाद युवक ने तुरंत 100 डायल कर पुलिस को बुलाया और पकड़े गए मोबाइल चोर का पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए मोबाइल चोर 30 वर्षीय शैतान सिंह पुत्र बुद्धराम भलावी निवासी नूरगंज के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरापी के पास से दो मोबाइल भी जप्त किए हैं।

शहर में मोबाइल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, जो एक आरोपी पकड़ा गया था उससे किसी मोबाइल गिरोह की जानकारी नहीं मिली है।
राजेश तिवारी, थाना प्रभारी मंडीदीप