
एमपी नगर में इंटरनेट टावर की अनुमति रद्द करें
भोपाल। एमपी नगर जोन वन के चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स रहवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुयश कुलश्रेष्ठ का कहना है कि जोन एक के रहवासी क्षेत्र में इंटरनेट टावर की अनुमति रद्द हो। यहां प्रशासन ने 100 वर्गफीट क्षेत्र में जीबीटी टाइप के टॉवर स्थापना की अनुमति दी है। ये 4जी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करने संबंधी नीति 2019 के तहत दी गई, लेकिन जोन एक में स्थापना अनुमति ठीक नहीं है। यहां जमीन खुले क्षेत्र व पार्किंग के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही यहां बीडीए की अनुमति जरूरी है।
उनका कहना है कि ये चार मंजिला बहु आवासीय फ्लैट्स के रहवासी क्षेत्र में है और महज 12 मीटर दूर है, जो ठीक नहीं है। रेलवे लाइन से बिल्कुल पास लगा हुआ है। ऐसे में यहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के साथ जान माल की आशंका है। ऐसे में टावर की अनुमति रद्द की जाए। उनका कहना है कि टावर लगाने से रेडिएशन का भी खतरा है। इसे लेकर हम सभी सतर्क हैं। उनका दावा है कि कई ऐसे रहवासी क्षेत्र हैं, जहां टावर लोगों के घर के बेहद करीब हैं, जो सेहत से खिलवाड़ है।
Published on:
23 Nov 2020 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
