13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई ये गर्ल कैसे बन गई मॉडल

कई बार हम जो करना चाहते हैं वो न होकर कुछ और हो जाता है क्योंकि नियति को कुछ और ही मंजूर होता है। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jul 21, 2016

model parul duggal,indore,fashion week,fashion sho

model parul duggal,indore,fashion week,fashion show


भोपाल। कई बार हम जो करना चाहते हैं वो न होकर कुछ और हो जाता है क्योंकि नियति को कुछ और ही मंजूर होता है। ऐसा ही हुआ नेशनल-इंटरनेशनल फैशन वीक की शो-स्टॉपर पारूल दुग्गल के साथ. पारूल बनाना तो कुछ और चाहती थी लेकिन बन कुछ और गई.


वह भोपाल से दिल्ली गई तो थी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने, लेकिन डिजाइनिंग करते-करते वो बन गई टॉप मॉडल। बतौर पारुल ग्लैमर वर्ल्ड में हर वक्त नए बदलाव होते है, यहां रोज सपने टूटते हैं और अक्सर किस्मत बदलती भी है। पारुल ने 15 जुलाई को इंदौर शहर में हुए फैशन शो 'विविध' में रैंप वॉक किया।


indore


पारूल की उपलब्धियां
पारूल मुंबई में आईएमशी मिस इंडिया यूनिवर्स 2011 एवं साइप्रस यूरोप में मिस ग्लोब इंटरनेशनल 2011 रनर अप का खिताब जीत चुकी हैं। पारूल स्टेट लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर तथा स्विमिंग में कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। पारूल ने भोपाल के दिल्ली पब्लिक स्कूल से कॉमर्स स्ट्रीम में स्कूलिंग करने बाद दिल्ली की पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री ली है। जब पारुल से बात की गई तो उनका कहना था कि वो अभी मॉडलिंग पर फोकस कर रही हैं साथ ही उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में खुद को स्थापित का श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया ।

indore


indore

ये भी पढ़ें

image