17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लोटिंग वॉल शेल्फ से घर को दें मॉडर्न टच

कमरे की दीवारों की सुंदरता बढ़ाने लोग कर रहे एक्सपेरिमेंट...  

2 min read
Google source verification
wall painting

फ्लोटिंग वॉल शेल्फ से घर को दें मॉडर्न टच

भोपाल। घर की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों फ्लोटिंग वॉल शेल्फ खासी पसंद की जा रही हैं। ये वाल शेल्फ दीवार की खूबसूरती बढ़ाने के साथ क्रिएटिव आर्टिकल्स को रखने का स्पेस भी प्रोवाइड कराती हैं। लोग इन पर कई डेकोरेटिव सामान जैसे फ्लॉवर पॉट, फोटोफ्रेम, बुक्स अन्य डेकोरेटिव्स आदि को प्लेस कर घर की खूबसूरती में इजाफा कर सकते हैं। क्रिएटिव डिजाइन्स में आ रहीं ये फ्लोटिंग वॉल शेल्फ लिविंग रूम, बेडरूम से लेकर किचन तक की खूबसूरती बढ़ा रही हैं। इनमें आ रहे नए क्रिएटिव डिजाइन्स घर को मॉडर्न लुक देते हैं।

ह्यूमन, फ्लॉवर और ट्री शेप
घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग जहां एक ओर इंटीरियर डिजाइनर्स से क्रिएटिव फ्लोटिंग वॉल शेल्फ की डिमांड कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऑफ लाइन और ऑनलाइन मार्केट में भी इन्हें अवेलेबल कराया जा रहा है। इसमें ह्यूमन शेप, फ्लॉवर शेप, ट्री शेप में वॉल शेल्फ खास हैं।

इसके अलावा मून डेकोरेशन, हार्ट और लीफ शेप के डेकोरेटिव्स के साथ भी इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें कंटेम्पररी डिजाइन्स भी खास हैं जो अक्सर ज्योमेट्रिकल शेप्स को मिलाकर तैयार करते हैं और वॉल को मॉडर्न लुक देते हैं।

लिविंग रूम से लेकर किचन तक में इस्तेमाल
इन्हें लिविंग रूम की सुंदरता बढ़ाने के साथ बेडरूम, किचन, यहां तक की बाथरूम तक में लगवाया जा सकता है। ये दीवार की खूबसूरती बढ़ाने के साथ छोटे-मोटे डेकोरेटिव्स और जरूरी काम का सामान रखने का स्पेस देते हैं। ये वुड, प्लास्टिक और ग्लास मटेरियल में उपलब्ध है इसलिए सभी जगहों पर आसानी से इस्तेमाल में लाई जा सकती है। इसी कारण इनकी डिमांड काफी बढ़ती जा रही है।

एलईडी लाइटिंग बढ़ा रही खूबसूरती
फ्लोटिंग वॉल शेल्फ में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी प्रयोग के तहत इसमें एलईडी लाइटिंग और बैक फ्लेश लाइटिंग का इस्तेमाल भी देखा जा रहा है। रात के समय में ये खूबसूरत लाइटिंग कमरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।