10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहत की खबर: पेट्रोल के दामों में होने जा रही है कमी, लेकिन बढ़ेंगे डीजल के दाम

100 अरब डॉलर की 2030 तक हो सकती है बचत Petrol price ...

3 min read
Google source verification
राहत की खबर: पेट्रोल के दामों में होने जा रही है कमी, लेकिन बढ़ेंगे डीजल के दाम

राहत की खबर: पेट्रोल के दामों में होने जा रही है कमी, लेकिन बढ़ेंगे डीजल के दाम

भोपाल। पेट्रोल Petrol के दामों को लेकर बार बार हाहाकर मचने के बाद अब देशवासियों indian citizen के लिए राहत की खबर है। जिसके अनुसार पेट्रोल और डीजल के दामों petrol disel rate में जल्द ही कमी हो सकती है।

सामने आ रही सूचना के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेल के दामों rate of fuel में तेज गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम घटाने की तैयारी है। पेट्रोलियम उत्पादों petroleum products की पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल शुक्रवार को आधी रात से एक रुपए प्रति लीटर सस्ता और डीजल 40-50 पैसे महंगा हो सकता है।

यह भी चर्चा है कि अमेरिकी डॉलर US Dollar के मुकाबले भारतीय रुपए indian rupee में आई मज़बूती के चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल कुछ सस्ता हुआ है। तो इसी बीच अब सरकार ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिससे पेट्रोल की कीमत में कमी आएगी।

मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन लाया जाए : Methanol blended fuel ...
सूत्रों के मुताबिक सरकार लगातार इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन Methanol blended fuel को बाजार market में लाया जाए। अगर सरकार इसमें सफल हो जाती है तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत पर सीधे 10 रुपए प्रति लीटर तक का असर पड़ेगा। यहीं नहीं, सरकार को इससे प्रदूषण भी 30 फीसदी तक कम करने में मदद मिलेगी।

ऐसे होगी बचत...
जानकारों की मानें तो है कि फ्यूल में 15 फीसदी मेथेन ब्लेंड Methanol blended fuel करने पर 2030 तक 100 अरब डॉलर doller की बचत हो सकती है।

डीजल मूल्य में वृद्धि! diesel rates
वहीं बताया जाता है कि सरकार government ने जनवरी में डीजल मूल्य नीति के बारे में जो निर्णय लिया है उसके तहत इसके दामों में प्रति माह थोड़ी-थोड़ी (लगभग पचास पैसे) की वृद्धि की जाती रहेगी। यह वृद्धि तब तक जारी रहेगी, जब तक की डीजल की बिक्री पर सरकारी कंपनियों govt companies को होने वाली प्रति लीटर करीब 11 रुपए की राजस्व हानि बराबर नहीं हो जाती।

इसका कारण ये बताया जाता है कि बढ़ोतरी increase के बावजूद तेल कंपनियों को देश में सबसे अधिक खपत वाले इस ईंधन की बिक्री से 11.26 रुपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमत में संशोधन Price revision की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है। पेट्रोल की कीमत में इस बार की जाने वाली कटौती से पहले फरवरी से पेट्रोल के दाम दो बार बढाए जा चुके हैं। इसमें पहले 16 फरवरी को और फिर दो मार्च को प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

पिछले संशोधन revision के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की कीमतें 131 डॉलर प्रति बैरल तक थीं। इसकी दरें price अब घटकर करीब 120 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। इस बीच रुपया भी डॉलर के मुकाबले आंशिक मजबूती के साथ 54.11 के स्तर पर पहुंच गया है।

डीजल की कीमत में दो किस्तों में जनवरी से एक रुपए प्रति लीटर per liter की बढ़ोतरी हो चुकी है।

इधर, 10 रुपए तक कमी का दावा...
वहीं कुछ जानकारों का तो यहां तक दावा है कि अब सरकार central govt ऐसा कदम उठाने जा रही है कि एक लीटर पेट्रोल की कीमत पर सीधे 10 रुपये प्रति लीटर new rates of petrol की कमी आएगी।

सरकार कर रही है बड़े कदम उठाने की तैयारी
मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन एक ऐसा ईंधन petroleum है जिसके बाजार में आ जाने से कच्चे तेल का आयात भी कम हो सकेगा, और भारत को हर साल करीब 5 हजार करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगा। इसके लिए रोड ट्रांसपोर्ट transport एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लेटर में लिखा है कि वह देश भर में मेथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध कराएं।

इसलिए सरकार ले सकती है ये फैसला
मौजूदा समय में 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इस एथेनॉल Ethanol की लागत 42 रुपये प्रति लीटर के करीब है, जोकि बहुत ज्यादा है। जबकि मेथेनॉल methanol की कॉस्ट सिर्फ 20 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पेट्रोल के दामों petrol price में बड़ी राहत मिलने संभावना है। बता दें कि इंडियन ऑयल पहले ही मेथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है। इसमें 15 फीसदी मेथेनॉल और 85 पेट्रोल है- इसका कामर्शियल commercial इस्तेमाल हो रहा है।