17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाम के साथ जोड़ा मोदी का परिवार

Modi Ka Parivar: इस मुहिम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के साथ एक्स पर मोदी का परिवार जोड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Mar 04, 2024

modi.png

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकांटस एक्स प्रोफाइल में नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ा है। यह भाजपा की कैंपेन के बाद हुआ है। दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई परिवार नहीं है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा देते हुए कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार नाम की मुहिम शुरू की है। इसी मुहिम के तहत मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, आशीष अग्रवाल समेत तमाम बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा।


बीते रविवार तीन मार्च को आरजेडी की रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था़। प्रधानमंत्री की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनके निधन पर पीएम ने बाल और दाढ़ी नहीं बनवाए। लालू यादव ना कहा, 'मोदी क्या है मोदी के पास कोई परिवार नहीं है। संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं कि परिवारवाद। लालू यादव की इस टिप्पणी का पीएम मोदी ने तेलंगाना में जवाब दिया।



सोमवार 4 मार्च को तेलंगाना के आहिलाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'विपक्षी कहते हैं मेरा कोई परिवार नहीं, लेकिन सच यह है कि यह पूरा देश ही मेरा परिवार है। देश का हर एक मेरा परिबार है। जिसका कोई नहीं, उसका मोदी है।