
Jitendra Chourasiya, भोपाल। मध्यप्रदेश में अन्न उत्सव को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के कारण मुझे आप लोगों से बात करने का मौका मिला। गरीबों के लिए कुछ न कुछ करने से मुझे ताकत मिलती है। 5 करोड़ लोगों को मध्यप्रदेश में एक साथ अनाज मुफ्त उपलब्ध कराने का अभियान चल रहा है। ये ही डबल इंजन की सरकार का फायदा है। केंद्र की योजनाओं को और संवार कर आगे बढ़ाया जाता है। इससे योजना की शक्ति बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं में तेज गति से काम हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक साथ 25434 राशन की दुकानों पर अन्न उत्सव के कार्यक्रम में पीएम मोदी को वचुर्अल तरीके से सुना गया। मुख्य समारोह भोपाल के मिंटो हॉल में हुआ। दिल्ली से वचुर्अल तरीके से जुड़े मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के लिए हर प्रयास कर रही है।
-------------------
पहले मध्यप्रदेश से आती थी घोटाले की खबरें-
मोदी ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश से बड़े-बड़े घोटाले की खबरें आती थी, लेकिन अब विकास के नए कीर्तिमान बन रहे हैं। पहले एमपी की सडक़ें क्या थी सब जानते हैं। सीएम शिवराज सिंह पहले ही बीमारू राज्य से मध्यप्रदेश को बाहर निकाल लाए हैं। वजह सरकार के कामकाज में बदलाव आना है। पहले सोच ही विकृत थी। गरीब के बारे में सवाल खुद करते थे और जवाब भी खुद देते थे। ऐसी सोच थी कि कहते थे कि गरीब को गैस की क्या जरूरत, बैंक खाते की क्या जरूरत, सडक़ों की क्या जरूरत ? इसी सोच से गरीब को सुविधाओं और विकास से दूर रखा। लेकिन, हमारी सरकार ने गरीबों का जनधन खाता खुलवाया। अब पैसा सीधे गरीब के अकाउंट में जाता है। वो लोग दिन में सौ बार गरीब-गरीब बोलते थे, गाने गाते थे। इसे पाखंड कहते हैं। हम जमीन से उठे लोगों ने गरीब का दर्द पहचाना। इसलिए सरकार की प्राथमिकता में गरीब हैं। अब एक रुपया केंद्र से आता है, तो निचले स्तर तक पूरा पहुंचता है। बीच में कोई एक पैसा भी नहीं काटता।
-----------------------
कोरोना और बाढ़ पर चिंता-
मोदी ने कोरोना और बाढ़ दोनों पर चिंता जताई। मोदी ने कहा कि दु:खद है कि मध्यप्रदेश में कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति है। लेकिन, मध्यप्रदेश के साथ केंद्र सरकार और पूरा देश खड़ा है। कोरोना को लेकर कहा कि पिछले सौ साल में कोरोना जैसी बीमारी नहीं हुई। दुनिया के हर देश ने कोरोना संकट झेला, लेकिन भारत की चुनौती ज्यादा है। क्योंकि हमारी आबादी भी ज्यादा है। शुक्रवार को 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का अहम पड़ाव हमने पार किया। यह कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। मोदी ने कहा कि चुनौती कितनी भी बड़ी हो, लेकिन देश एकजुट होकर मुकाबला करता है तो रास्ते भी निकलते हैं। हमारे सामने एक साथ कई मोर्चो पर चुनौती रहीं, लकिन भारत ने मिलकर काम किया। हमने गरीबों के रोजगार व भोजन की चिंता की।
------------------
मध्यप्रदेश की तारीफ-
मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास की जमकर तारीफ की। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को मदद पहुँचाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश में किसानों ने रिकार्ड उत्पादन किया और राज्य शासन ने एमएसपी पर रिकार्ड मात्रा में खरीद की व्यवस्था भी की। मध्यप्रदेश में गेहूँ की खरीद के लिए देश में सबसे अधिक खरीद केन्द्र बनाए गए। राज्य सरकार ने 17 लाख से अधिक किसानों से गेहूँ खरीदा और उनके खातों में 25 हजार करोड़ रूपए सीधे पहुँचाये।
------------------------
हस्तशिल्प को बढ़ावा दें-
मोदी ने कहा कि 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन आरंभ हुआ था। यह दिन हाथकरघा को समर्पित किया गया है। हस्तशिल्प, हाथकरघा और कपड़े की कारीगरी को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। त्यौहारों पर कोई न कोई हस्तशिल्प उत्पाद खरीदें। लेकिन, उत्सव के उत्साह में कोरोना से भी सतर्क रहे। तीसरी लहर को आने से हमें रोकना है। मास्क, वैक्सीन और दो गज की दूरी जरूरी है।
--------------
शिवराज बोले- विकास गरीब तक न पहुंचे, तो यह बेईमानी है...
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास का प्रकाश जब तक गरीब तक नहीं पहुँचे, उसकी जिन्दगी में जब तक बदलाव नहीं आए, तब तक विकास बेमानी है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। यह सुनिश्चित किया कि एक दिन की मजदूरी में पूरे महीने का राशन आए। शिवराज ने मध्यप्रदेश में उठाए कदमों और गरीबों की सब्सिडी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि विकास गरीब न तक न पहुंचे, तो यह बेईमानी है। शिवराज ने कहा कि पीएम आवास के तहत प्रदेश में 2024 तक कोई भी गरीब पक्की छत के बिना नहीं रहेगा। शिवराज ने बाढ़ आपदा पर कहा कि पीएम दिन में दो बार फोन करके यहां की जानकारी लेते रहे। उनकी मदद से हम लोगों को बचाने में कामयाब रहे।
-------------------------
कई राज्यों के मंत्री हुए शामिल-
प्रदेश में 25435 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम हुआ। भोपाल में मिंटो हाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया मौजूद रहे। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री सुदेश जोशी भी रहे। वहीं प्रदेश के कई जिलों में दूसरे राज्यों के खाद्य मंत्री भी मौजूद रहे। उत्तराखंड के खाद्य मंत्री सुबोध उनियाल भोपाल से, असम के मंत्री रंजीत कुमार दास होशंगाबाद से, त्रिपुरा के मंत्री प्राणजीत सिंघा रॉय सीहोर से, हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेंद्र गर्ग रायसेन से और गोवा के मंत्री गोविंद गौड़े इंदौर से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही अरुणाचल प्रदेश के विधायक जिगुन नाम चुन रायसेन से और हरियाणा के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने देवास से शिरकत की।
-----------------
Published on:
07 Aug 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
