हर व्यक्ति के शरीर में किसी न किसी जगह तिल जरूर होती है। उस तिल का क्या महत्व है, किस हिस्से पर तिल का फल मिलता है, ज्योतिषियों और सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक शरीर के किसी भी अंग पर तिल होने से आप व्यक्ति के स्वभाव को समझ सकते हैं। आइये जानते हैं कौन-से स्थान पर किस तल का क्या महत्व है...।