
बढ़ती महंगाई से हैं परेशान तो आज़माएं ये आसान समाधान, इनकम हो जाएगी दोगुनी
भोपालः बढ़ती महंगाई के कारण जिस तरह एक सामान्य आय वाले व्यक्ति को ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजें लेना भी भारी पड़ रहा है, जिन लोगों को लगता है कि, उनकी आमदनी उनकी जरूरतों से काफी कम हैं। कुछ लोग तो दुनिया में ऐसे भी हैं, जिनके पास आमदनी का कोई स्थाई स्रोत ही नहीं होता, ऐसे में उनके सामने व्यवस्थित तौर पर जीवन यापन कर पाना बड़ी चुनौती होता है। धन के बिना ( money problem ) संसार में आजीविका नहीं है। सभी सुख सुविधाओं के लिए धन की आवश्यकता होती है। धन की कमी को पूरा करती हैं माता लक्ष्मी। जिस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा हो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है और जिससे माता लक्ष्मी रूठ जाऐं उसका जीवन कष्टों से भर जाता है। तो अब आप चिंता मूक्त हो जाए यहां पंडित श्याम नारायण व्यास हमे ऐसे उपाय ( tantra sadhana ) बता रहे हैं, जिन्हें विधि-विधान के साथ करने पर आपकी इनकम में वृद्धि होने लगेगी, वहीं, आय स्रोत भी स्थाई हो जाएंगे, जिससे आपकी संबंधी समस्याओं का निराकरण होगा।
जानिए उपाय
[typography_font:14pt]2- अब इस कागज पर कमल के बीजों और फूलों को लपेट कर बुधवार के दिन रात्रि 12 बजे के समय किसी तिराहे पर डाल दें। डालने के बाद वापस आते वक्त पीछे मुड़कर न देखे और वापस घर पहुंचने तक ना ही किसी से बात करें।
[typography_font:14pt;" >3- इस उपाय को करने से शीघ्र ही आपकी आमदानी का स्रोत स्थाई हो जाएगा और उसमें बढ़ोत्तरी भी होने लगेगी।
4- इस अचूक टोटके को करने से पहले " ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ " इस मंत्र के कमल गट्टे या लाल चंदन की माला से ग्यारह सौ (1100) बार जप करें। साथ ही कमल गट्टे की माला से इस मंत्र - श्रीं जगतप्रसूते नमः का जप भी कर सकते जिससे साधक को बेशुमार धन की प्राप्ती होगी ।
5-अगर किसी व्यापारियों को दुकान में घाटा हो रहा हो तो, वह दुकान में कमल गट्टे की माला को पीले कलर के हल्दी लगे हुए चौकोर कपड़े को बिछाकर उस पर माता महालक्ष्मी की मुर्ती या तस्वीर रखें। अब विधिपूर्वक प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद गंगा जल छिड़कर इसकी पूजा करें। इससे मुश्किल में फंसा हुआ परेशान व्यापार भी सफलता की ओर बढ़ने लगता है।
6-जप समाप्त होने के बाद कमल गट्टे, शुध्द शहद और देसी गांय का घी मिलाकर " ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ " से 108 मंत्रों का हवन करने से धन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है और गरीब व्यक्ति भी अमीर बन जाता है। हवन समाप्ति के बाद, भुने हुए मखाने की खीर गाय के दुध से बनाकर एवं घी में कमल गट्टे मिलाकर माता लक्ष्मी को भोग लगाने से व्यक्ति राजा जैसा राजसी जीवन जीता है।
7-साधक उक्त विधि पूर्ण होने के बाद 7 या 11, 4 से 9 साल तक की निर्धन कन्याओं को भोजन कराकर उचित दान दवे और फिर देखे चमत्कार।
Published on:
18 Jul 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
