
लो प्रेशर का नहीं हुआ ज्यादा असर
मौसम विज्ञानी का कहना है कि जब भी लो प्रेशर सागर के ऊपर से गुजरता है तब भोपाल में अच्छी बारिश देखने को मिलती है, इस बार जो लो प्रेशर अब तक बने हैं, उसमें अधिकांश सागर से और ज्यादा दूर रीवा, सतना की ओर से निकले है, इसलिए भोपाल में कम बारिश देखने को मिली है।
जारी किया गया अलर्ट
heavy rain: सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
orange alert : भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी
yellow alert: अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
जुलाई में बारिश
● 1 जुलाई से अब तक बारिश 278.2
● पिछले साल 1 से 24 जुलाई तक 749 मिमी बारिश
● जुलाई में बारिश का कोटा 367.7
पिछले साल के मुकाबले काफी कम बारिश
पिछले साल 24 में से 22 दिन बारिश हुई थी, इस दौरान कुल 749 मिमी बारिश हो चुकी थी, जबकि इस बार 14 दिन ही बारिश हुई है और 1 जुलाई से अब तक 278.2 मिमी बारिश हो पाई है।
2021, 2020 में भी ऐसा ही बीता था माह
इसके पहले जुलाई माह 2021 और 2020 में भी इसी तरह बीता था। वर्ष 2021 में पूरे जुलाई माह में 205.1 और 2020 में महज 154.7 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जो पिछले दस सालों में सबसे कम थी।
Published on:
27 Jul 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
