8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस दिन से होगी झमाझम बारिश! शुरू हुआ वर्षा काल

अब इस दिन से होगी झमाझम बारिश!,शुरू हुआ वर्षा काल...

3 min read
Google source verification
monsoon Special2018

अब इस दिन से होगी झमाझम बारिश! शुरू हुआ वर्षा काल

भोपाल। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है, जिसके अनुसार आज यानि शुक्रवार से वर्षा काल प्रारंभ हो रहा है। ये कहना है ज्योतिषों का...
दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में इन दिनों गर्मी को लेकर बेचैनी बनी हुई है। ऐसे में हर कोई बारिश का इंतजार करता दिख रहा है। जून के शुरुआती दिनों में हुई प्री मानसून की बारिश के बाद से प्रदेश में लोग पानी को लेकर परेशान बने हुए हैं। एक ओर जहां पेय जल की कमी होनी शुरू हो गई है। वहीं उमस व तेज होती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल बना रखा है।

आम आदमी हो या किसान हर किसी को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। शुक्रवार को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ वर्षा काल शुरू हो गया है। शहर के ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य के आद्रा नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही वर्षा की संभावना बन रही है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए जुलाई तक इंतजार करना होगा।

सूर्य के आद्रा प्रवेश के साथ ही वर्षाकाल की शुरुआत मानी जाती है। सूर्य का आद्रा नक्षत्र में प्रवेश शुक्रवार शाम 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ। आद्रा नक्षत्र से लेकर हस्त नक्षत्र यानि कुल आठ नक्षत्र वर्षा के माने गए है। हर नक्षत्र 15 दिन का होता है, इस तरह कुल चार महीने वर्षा ऋतु रहती है।

इस साल 45 दिन बनेगी बारिश की स्थिति - ज्योतिषों का मानना है कि इस वर्ष केवल 45 दिन ही बारिश की स्थिति बनगी। जो फसलों के लिए अच्छी रहेगी। इसके साथ ही खंडवृष्टि के भी योग इस बार बनेंगे।

इस साल 45 दिन बारिश के योग
ज्योतिषाचार्य पं. प्रहलाद पंड्या ने बताया कि इस साल सूर्य के आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश के दौरान चंद्र चित्रा नक्षत्र और कन्या राशि में रहेगा और सिंह लग्न विद्यमान रहेगी। कर्क में राहू और शुक्र रहेंगे, चंद्र पर शनि की पूर्ण दृष्टि रहेगी। इसी तरह रोहणी का वास संधि स्थान पर और समय का वास वैश्य के घर रहेगा।

मेघ का स्वामी शुक्र रहेगा ओर द्रोण नामक मेघ वर्षा कराएगा। इस स्थिति में सामान्य बारिश के योग बन रहे हैं। समय का वास वैश्य के घर रहने से तौल-तौल कर वर्षा होगी। वर्षाकाल में कुल 45 दिन बारिश के योग बन रहे हैं।

इन नक्षत्रों में होती है बारिश...
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार मुख्य रूप से आद्रा- पुनर्वसु- पुष्य - अश्लेषा- मघा- पूर्वा - उत्तरा - हस्त आदि नक्षत्रों में बारिश का होना माना गया है।

कुंडली के अनुसार हवा का प्रतिशत ज्यादा
ज्योतिष मठ संस्थान के पं. विनोद गौतम ने बताया कि इस साल आद्रा प्रवेश के समय जो कुंडली बन रही है, उसके हिसाब से हवा का प्रतिशत अधिक रहेगा और जल तत्व का प्रतिशत कम रहेगा। इसलिए तेज हवा के साथ बारिश की स्थिति बनेगी।

वहीं इस साल अग्नितत्व की भी अधिकता रहेगी, इस लिहाज से बिजली गिरने की ज्यादा घटनाएं होगी। कुल मिलाकर बारिश की स्थिति सामान्य रहेगी और फसलों के लिहाज से अच्छी बारिश होगी। इस बाद बारिश में अंतराल भी रहेगा, यानि एक दो दिन बारिश फिर गेप जैसी स्थिति बनेगी। पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश होगी। वर्षा के कुल आठ नक्षत्र माने गए हैं, और हर नक्षत्र का वाहन अलग होता है।

24 जून से सक्रिय होगा मानसून!...
वहीं दूसरी ओर मौसम के जानकारों का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है। लेकिन 24 जून से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग से सेवानिवृत्त आरएस शर्मा के अनुसार अब फिर से मानसून के अनुकूल होने की स्थितियां निर्मित हो रही हैं।

जिसे देखकर लगता है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में मानसून सिस्टम फिर विकसित होने वाला है, जिसके बाद 24 जून से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ और भागों,ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में मानसून प्रभावी हो जाएगा।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान गोवा और तटीय कनार्टक में मानसून काफी सक्रिय रहा है जिससे वहां भारी वर्षा हुई। इसके अलावा केरल में भी मानसून सक्रिय रहा। जिसके चलते देश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

जानिये अपने शहर के मौसम का पूर्वानुमान (bhopal weather forecast)...

- 22 जून यानि शुक्रवार को जहां आसमान पर आमतौर से बादल रहेंगे, वहीं दोपहर में गर्मी व शाम को कुछ स्थानों पर बिजली चमकने जैसी संभावना है।

- 23 जून यानि शनिवार को मौसम में बदलाव की संभावना है,इस दिन बारिश के अलावा तूफान या धूल की संभावना भी बनी हुई है। आकाश में बादलों की आवाजाही रहेगी।

- 24 जून यानि रविवार को आकाश में बादल बने रहेंगे लेकिन गर्मी का प्रभाव भी बना रहेगा। कुछ जगहों पर बारिश या हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

- 25 जून यानि सोमवार को एक बार फिर आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। जिसके चलते बारिश के अलावा कुछ स्थानों पर तूफान या धूल की आंधी आने की संभावना है।

- 26 जून यानि मंगलवार को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन सूर्य की भी लुकाछिपी बनी रहेगी।

- 27 जून यानि बुधवार के दिन कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा है। आसमान में बादलों व सूरज का खेल चलता रहेगा। वहीं इस दिन से तापमान में भी कमी आनी शुरू हो जाएगी।

- 28 जून यानि गुरुवार को मौसम के तापमान में कमी रहेगी। इसके साथ ही आसमान में बादलों के बीच कहीं कहीं बिजली चमकना व कहीं हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं।