13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

48 घंटे बाद मानसून पकड़ेगा रफ्तार! होगी तूफानी बारिश, 11 जिलों में अलर्ट

Monsoon Update: मध्यप्रदेश में मानसून के एंट्री 48 घंटे यानी दो दिन बाद हो सकती है।

monsoon update

Monsoon Update: मानसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। करीब 10 दिनों मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा हुआ है। जिसके कारण प्रदेश में एंट्री लेट हो रही है। 10 जून के बाद मध्यप्रदेश की ओर मानसून बढ़ेगा। जिसका असर 4-5 दिनों बाद देखने को मिल सकता है। इधर मौसम विभाग, 11 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।

इन जिलों में बारिश के आसार


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 12 घंटों में बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और बारिश का अनुमान है। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और हल्की बारिश का अनुमान है।

दरअसल, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण की गतिविधि तेज हो रही है। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले चार दिनों में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।

कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम


8 जून को बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और सिवनी में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश का अनुमान है।

9 जून को पांढुर्णा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, सिवनी और छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

10 जून को बालाघाट, बड़वानी, खरगोन, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और खंडवा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

11 जून को डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, बालाघाट, पांढुर्णा, धार, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर सहित कई इलाकों बारिश की संभावना है।