16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मानसून’ पर लगा ब्रेक, नया सिस्टम बनने पर ही होगी बारिश, तापमान बढ़ा

MP Weather: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम बना था। यह सिक्किम और बांग्लादेश की और चला गया। फिलहाल जो सिस्टम सक्रिय है....

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Weather: बीते जुलाई माह में रिकार्ड तोड़ बारिश के बाद अगस्त शुरू होते ही बारिश थम गई। बीते चार दिन से बादल और धूप हो रही है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। तापमान भी तेजी से बढ़े हैं। दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री और रात का तापमान 1.7 डिग्री अधिक रहा।

अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वह न्यूनतम तापमान 25. 3 डिग्री सेल्सियस पर रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

तेज बारिश की संभावना नहीं

जिले में अभी तक 887.0 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। 70 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। बीते साल इस अवधि में 781.4 मिमी औसत बारिश हुई थी। मौसम विभाग अनुसार पांच दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां नहीं होने से भारी बारिश नहीं है। हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

कोई मजबूत सिस्टम नहीं

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम बना था। यह सिक्किम और बांग्लादेश की और चला गया। फिलहाल जो सिस्टम सक्रिय है वह उत्तरी मध्य प्रदेश, ग्वालियर, चंबल संभाग की और सक्रिय होकर कमजोर हो जाएंगे। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम बनेगा और सक्रिय होगा तभी बारिश हो सकती है।