
भोपाल. प्रदेश में सावन की झड़ लग गई है, राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में रातभर से पानी बरस रहा है, ऐसे में जहां कल तक लोगों को गर्मी और उमस के कारण परेशानी हो रही थी, उन्हें अब सकून महसूस हो रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को सुबह काम पर जाने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मध्यप्रदेश में मंगलवार रात करीब 12 बजे से जोरदार बारिश शुरू हो गई, अचानक शुरू हुई बारिश के साथ कहीं कहीं तेज हवा-आंधी के कारण पेड़ भी गिरे और कहीं लोगों के छप्पर भी उड़ गए। निचली बस्तियों में भी जल भराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नदी, तलाब जलाशयों के पास नहीं जाएं
सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में प्रकृतिक सुदंरता पूरे यौवन पर है, इस कारण लोग समय मिलते ही रमणीय स्थलों के लिए निकल जाते हैं, चूंकि बारिश के मौसम में जहां पिकनिक और पर्यटन स्थल जितने आकर्षक होते हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं, इस कारण आप बहते झरने, डेम, तालाब, नदी आदि के किनारे जाएं तो संभल कर रहे, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाए, हम आपको इसलिए अलर्ट कर रहे हैं, क्योंकि हर साल जलाशयों के समीप जाने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए कहीं घूमने फिरने जाएं तो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, फोटो, सेल्फी या वीडियो के चक्कर में जान जोखिम में नहीं डालें।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है, मध्यप्रदेश के रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया हैै।
Published on:
12 Jul 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
