
Monsoon
Monsoon update: शहर में इन दिनों रुक-रुककर बारिश की गतिविधियां चल रही है। भोपाल में मानसून की दस्तक 23 और 24 जून तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार को शहर में सुबह हल्के बादल रहे तो दिन में धूप खिली रही, जिससे लोग उमस से बेहाल नजर आए। शाम को काले घने बादल छाए और शहर के कुछ हिस्सों में मध्यम और तेज बौछारें भी पड़ी।
अब तक सामान्य से अधिक बारिश शहर में चल रही बारिश की गतिविधियों के कारण जून माह का कोटा पूरा हो गया है। 1 जून से अब तक शहर में 144.1 यानि पौने छह इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जो पूरे जून माह के कोटे से अधिक है। जून में बारिश का कोटा 132.1 मिमी का है।
अभी बारिश का दौर जारी रहेगा मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले तीन चार दिन राजधानी में बारिश की संभावना है। इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके कारण बारिश का दौर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, सतना, हरदा, सिवनी, सीहोर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और राजगढ़ जिले में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2024 04:53 pm
Published on:
23 Jun 2024 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
